Tuesday, May 14, 2024
HomeNewsफ्लिपकार्ट पर Big Year End Sale शुरू, iPhone 13 से भी कम...

फ्लिपकार्ट पर Big Year End Sale शुरू, iPhone 13 से भी कम में मिल रहा है iPhone 14 pro max , जानिए कैसे मिलेगा डिस्काउंट का फायदा

Flipkart Big Year End Sale: फ्लिपकार्ट पर Big Year End Sale शुरू, iPhone 13 से भी कम में मिल रहा है iPhone 14 pro max , जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने, आपको बता दें, फ्लिपकार्ट पर Big Year End Sale शुरू हो चुकी है, इस सेल में प्रोडक्ट्स के ऊपर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल 16 दिसंबर तक चलने वाली है.

Year End Sale 2023: अगर आप फ्लिपकार्ट से अपने लिए Big Year End Sale 2023 के दौरान iPhone 13 खरीदने जा रहे हैं तो आपको ठहरने की जरूरत है. दरअसल ये Big Year End Sale में iPhone 14 को iPhone 13 से भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आज हम आपको इस धाकड़ डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

कितने में मिल रहा है iPhone 13

अगर बिग ईयर एंड सेल में iPhone 13 की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है. उदाहरण के लिए अगर APPLE iPhone 13 (Pink, 128 GB) एडिशन की बात करें तो ये 59,900 रुपये का है और इसी कीमत पर ग्राहकों को ये स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा. कुल मिलाकर इसे खरीदने में आपकी कोई भी बचत नहीं होने वाली है.

iPhone 13 से सस्ता मिल रहा है iPhone 14

अगर बात करें आईफोन 14 की तो फ्लिपकार्ट में ये बिग ईयर एंड सेल के दौरान ये 10901 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इतना भारी डिस्काउंट शायद किसी ने कभी सपने में नहीं सोंचा होगा. सबसे बड़ी बात तो ये है कि फ्लिपकार्ट पर ये आईफोन 13 से भी सस्ता बेचा जा रहा है जिससे ग्राहकों के पास iPhone 14 को कम कीमत में खरीदने का सबसे तगड़ा मौका है. अगर आप आईफोन 14 खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे 69,900 रुपये में नहीं बल्कि 15 परसेंट डिस्काउंट के साथ महज 58,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं आईफोन 14 पर 34500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

IPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स

IPhone 14 में 60hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन 1200-निट्स ब्राइटनेस और फेस आईडी सेंसर के साथ आता है. iPhone 14 को पॉवर देना A15 बायोनिक चिप है, जिसमें 16-कोर NPU और 5-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर है. फोन लेटेस्ट iOS 16 वर्जन पर चलता है. iPhone 14 में डुअल रियर कैमरे हैं जिनमें एक बड़ा f/1.5 अपर्चर वाला प्राइमरी 12MP वाइड-एंगल सेंसर, सेंसर-शिफ्ट OIS और सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट है.

 Read Also: क्या आप जानते हैं? पूरे करियर में 0 पर कभी ना आउट होने वाले ‘खास’ बल्लेबाज

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments