BSNL Cheapest Plans: रक्षा बंधन से पहले BSNL ने अपने यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है, बता दें सबसे कम कीमत में 395 दिनों वाला प्लान लांच कर दिया है। जहाँ एयरटेल और जिओ के यूजर को लगातार झटका लग रहा है वहीँ BSNL अपने यूजर ग्राहकों को लगातार सबसे सस्ता प्लान देने की कोशिस कर रहा है। भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही पूरे देश में अपनी 4G सर्विस शुरू करने वाली है. इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. ये सब कुछ तब हो रहा है जब जुलाई 2024 में ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Jio, Airtel, VI Price Hike) ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं.
सबसे कम कीमत में 395 दिनों वाला प्लान लांच
बीएसएनएल(BSNL) ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2399 रुपये है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी वैलिडिटी पूरे 395 दिनों की है. इस प्लान में आपको हर महीने लगभग 200 रुपये खर्च करने पर 2GB डेटा, 100 फ्री SMS और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही आपको कई और फायदे भी मिलेंगे जैसे कि जिंग म्यूज़िक, बीएसएनएल ट्यून्स, गेम्स आदि.
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ाए दाम
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने कई प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इन कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं. इससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं. इन कंपनियों ने महीने, तीन महीने और साल भर के प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं.
उदाहरण के तौर पर, एयरटेल ने अपने कई पॉपुलर प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. अब 28 दिन के 1GB डेटा वाले प्लान की कीमत 299 रुपये हो गई है, पहले ये 265 रुपये थी. इसी तरह 1.5GB डेटा वाले प्लान की कीमत 349 रुपये हो गई है, जो पहले 299 रुपये थी. 2GB डेटा वाले प्लान की कीमत 409 रुपये हो गई है, पहले यह प्लान 359 रुपये में आता था.
रिलायंस जियो(JIO) ने भी रिचार्ज प्लान्स के रेट में इजाफा किया है. कंपनी ने अपने सालाना प्लान्स के दाम भी बढ़ा दिए हैं. पहले ये प्लान 1559 रुपये और 2999 रुपये में आते थे, अब इनकी कीमत बढ़ाकर 1899 रुपये और 3599 रुपये कर दी गई है. अब देखना ये है कि बीएसएनएल की नई 4G सर्विस और प्राइवेट कंपनियों के बढ़े हुए दामों का ग्राहकों पर क्या असर पड़ता है.
Read Also:
- ITR Form 16A Download: अभी तक नहीं मिला Form 16A तो घबराएं नहीं, TRACES की वेबसाइट के साथ SBI, HDFC Bank, ICICI Bank से कर सकते हैं डाउनलोड
- iQOO के सबसे पॉवरफुल फोन अमेज़ॉन से खरीदने पर धुंआधार डिस्काउंट, चेक डिटेल्स
- How To Dye Hair Naturally: मिल गया सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल, सप्ताह के अंदर हो जायेंगे काले