Home Finance ITR Form 16A Download: अभी तक नहीं मिला Form 16A तो घबराएं...

ITR Form 16A Download: अभी तक नहीं मिला Form 16A तो घबराएं नहीं, TRACES की वेबसाइट के साथ SBI, HDFC Bank, ICICI Bank से कर सकते हैं डाउनलोड

0
ITR Form 16A Download: अभी तक नहीं मिला Form 16A तो घबराएं नहीं, TRACES की वेबसाइट के साथ SBI, HDFC Bank, ICICI Bank से कर सकते हैं डाउनलोड

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न () फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में अभी भी कई सैलरीड टैक्सपेयर को फॉर्म-16 ए नहीं मिला है। ऐसे में फॉर्म-16 ए के लिए अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप बैंक की वेबसाइट से भी टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप बैंक की वेबसाइट से कैसे फॉर्म-16 ए डाउनलोड कर सकते हैं।

ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तारीख अब नजदीक आ रही है। ऐसे में सैलरीड पर्सन के लिए फॉर्म-16 (Form-16) जरूरी होता है। Form-16 A एक तरह का टीडीएस सर्टिफिकेट होता है, जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) द्वारा जमा किये गए टीडीएस राशि शो होती है। जब कभी आयकर विभाग द्वारा ज्यादा टैक्स काटा जाता है तो टैक्सपेयर टैक्स डिडक्शन के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट (TDS Certificate) जमा करता है।

अगर करदाता के पास टीडीएस सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप बैंक से Form-16 A डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI से कैसे डाउनलोड करें Form-16A

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट से Form 16 A डाउनलोड करने के लिए यह है पूरा प्रोसेस-

  • आपको सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग-इन करना है।
  • इसके बाद आपको ‘My Certificates’ के ऑप्शन में जाकर ‘e-Services’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां से आपको ‘Interest Certificate on Deposit A/Cs’पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करना होगा और सबमिट करने के बाद आप Form-16A का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

HDFC Bank से कैसे करें Form-16A डाउनलोड

  • आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट (https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/) पर जाकर लॉग-इन करना होगा।
  • लॉग-इन के बाद आपको ‘Enquire’ ऑप्शन में जाकर ‘TDS Enquiry’ को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां आप फाइनेंशियल ईयर सेलेक्ट करने के बाद टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

ICICI Bank की वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें Form 16A

  • ICICI Bank की वेबसाइट (www.icicibank.com) पर जाकर बैंक अकाउंट लॉग-इन करें।
  • अब यहां आपको ‘Tax Centre’ के ऑप्शन में जाकर ‘Payments & Transfer’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद न्यू वेबपेज ओपन होगा, जहां पर आपको टीडीएस सर्टिफिकेट सेलेक्ट करना होगा।
  • टीडीएस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए आपको पैन कार्ड की डिटेल्स देकर सबमिट करनी होगी।
  • अब टीडीएस सर्टिफिकेट पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा।
इसे भी पढ़े-

Exit mobile version