Home News BSNL ने लॉन्च किया तड़कता-भड़कता सस्ता प्लान, जिओ और एयरटेल की हो...

BSNL ने लॉन्च किया तड़कता-भड़कता सस्ता प्लान, जिओ और एयरटेल की हो जायेगी छुट्टी, इस प्लान पर मिलेगा पूरे 1 साल की वैलिडिटी

0
BSNL ने लॉन्च किया तड़कता-भड़कता सस्ता प्लान, जिओ और एयरटेल की हो जायेगी छुट्टी, इस प्लान पर मिलेगा पूरे 1 साल की वैलिडिटी

BSNL New Plan: वैसे तो देशभर में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में जियो गिनी जाती है, जो यूजर्स को खुश रखने के लिए छप्परफाड़ सुविधाए देती है। इसके साथ-साथ अब कई ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो मार्केट में तहलका मचा रही हैं। इस कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं एयरटेल की जो लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रहा है, जिसके तमाम ऐसे प्रीपेड प्लान हैं जो गर्दा मचा रहे हैं।

इन प्रीपेड सुविधाओं का आप जमकर फायदा प्राप्त कर सकते हैं। अब बीएसएनएल(BSNL) एक ऐसा प्लान लेकर आया है जो हर कंपनी के लिए सिर दर्द बना हुआ है, जिसका आप घर बैठे रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान की कीमत भी ज्यादा नहीं और सुविधाएं सालभर तक मिलेंगी। रिचार्ज कराने से पहले आपको इनकी बारीकियां जाननी होंगी।

इसे भी पढ़ें – Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए जारी, यहाँ चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट

देश की धाकड़ व सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल(BSNL) के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 797 रुपये तय की गई है, जिसमें यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। आप भी इन सुविधाओं का डटकर फायदा प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को एक साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है।

इसके अलावा प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड लोकल(UNLIMTED LOCAL), एसटीडी(STD) और रोमिंग वॉयस कॉल, प्रतिदिन 2 जीबी(2GB) हाई-स्पीड डेटा प्रदान किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को दैनिक आधार पर 100 एसएमएस(100 SMS) का फायदा मिल रहा है।

यह प्लान उन सभी सर्कल के लिए उपलब्ध है, जहां बीएसएनएल(BSNL) अपनी सेवाएं दे रही है। इसमें सबसे खास बात यह है कि वॉयस कॉलिंग या 2 जीबी(2 GB) डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह सुविधा केवल दो महीने यानि 60 दिन तक ही मिलेगी।

बीएसएनएल(BSNL) के ये प्लान भी जीत रहा दिल

बीएसएनएल(BSNL) के कई प्रीपेड प्लान ऐसे हैं जो बाकी कंपनियों के लिए आफत बने हुए हैं। कंपनी का एक ऐसा प्लान जिसकी कीमत 1515 रुपये तय की गई है, जिसमें यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी की सुविधा के साथ-साथ 2जीबी डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है। आप जल्द रिचार्ज कराकर इसका प्रीपेड प्लान का फायदा प्राप्तकर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Urvashi Rautela: ऋषभ पंत नहीं उर्वशी रौतेला का इस लड़के पर आया दिल , ख़ुद उर्वेशी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Exit mobile version