BSNL के नए प्लान के तहत 1,999 रुपये में पूरे 6 महीने तक Bharat Fibre ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 25Mbps की स्पीड से हर महीने 1300GB डेटा ऑफर किया जा रहा है.
BSNL New Plan: BSNL अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर विंटर बोनांजा ऑफर लेकर आया है. सरकारी टेलीकॉम यूजर्स को अब पूरे 6 महीने के लिए फ्री इंटरनेट ऑफर कर रही है. इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 1300GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने अपने X हैंडल से इसकी जानकारी दी है. बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर) के लिए है.
BSNL के नए प्लान में मिलेगा बंपर डेटा
BSNL ने X पर एक पोस्ट में बताया कि यूजर्स को विंटर बोनांजा ऑफर के तहत 1,999 रुपये में पूरे 6 महीने तक Bharat Fibre ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को 25Mbps की स्पीड से हर महीने 1300GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.
599 रुपये वाला प्लान
इससे पहले BSNL ने 599 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की थी. मोबाइल यूजर्स को इस प्लान के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. साथ ही यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा का फायदा भी मिलेगा. यूजर्स को इस प्लान में पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है.
D2D सर्विस
पिछले दिनों ही बीएसएनएल ने देश की हली D2D यानी डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च की है. सैटेलाइट बेस्ट इस सर्विस में यूजर्स को बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी कनेक्टिविटी मिलेगी. यह सर्विस खासतौर पर इमरजेंसी के लिए यूजर्स की काफी मदद करने वाली है. यूजर्स सैटेलाइट के जरिए कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- Senior Citizens Savings Scheme: इस सुपरहिट स्कीम में 5 लाख, 10 लाख और 15 लाख जमा करने पर कितनी मिलेगी पेंशन, यहां देखें कैलकुलेशन
- NIA Recruitment 2024: NIA में नौकरीपाने का सपना रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, मिलेगी 92300 रुपये सैलरी
- WhatsApp Scam से ऐसे बचें नहीं खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, तुरंत जान लीजिये