BSNL Recharge Plan: BSNL के इस प्लान में 5 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी जी हैं प्रिये फैंस ‘देश की सरकारी कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कई सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती है. इस वजह से प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान कई यूजर्स BSNL के साथ जुड़ने लगे हैं. आज हम कंपनी के एक ऐसे प्लान की बात करने जा रहे हैं, जो 1,000 रुपये से भी कम कीमत में 5 महीनों से अधिक की वैलिडिटी दे रहा है और इसमें यूजर्स को 300GB से अधिक डेटा ऑफर किया जा रहा है.
BSNL का 997 रुपये का प्लान
अगर आप लंबी वैलिडिटी, डेली डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश BSNL के 997 रुपये वाले प्लान पर खत्म हो सकती है. यह प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है.
इसके साथ 100 SMS और 2GB डेटा दिया जा रहा है. डेली लिमिट पूरी होने के बाद 40kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है. इस प्लान की डेली लागत की बात करें तो 6 रुपये से मामूली ज्यादा रहती है.
जल्द शुूरू होने वाली हैं BSNL की 4G सेवाएं
हाल ही में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि BSNL की 4G कनेक्टिविटी के लिए एक लाख साइट की योजना बनाई गई थी. इनमें से 89 हजार इंस्टॉल कर दी गई है और सिंगल सेल फंक्शन टेस्ट प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा मई-जून तक सभी एक लाख साइट को ऑपरेशनल बनाने की योजना है.
BSNL देश की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसने 4G टेक्नोलॉजी खुद डेवलप की है. बाकी कंपनियों ने 4G कनेक्टिविटी के लिए विदेशी कंपनियों की मदद ली थी. 4G रोलआउट होने के तुरंत बाद कंपनी 5G कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू कर देगी.
और पढ़ें –
- iPhone 17 Pro से iPhone 17 Air बेहतर क्यों ? यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स
- Rahul Dravid Viral Video : गुवाहाटी में व्हीलचेयर और बैसाखी संग राहुल द्रविड़ का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
- Poco C75 5G Under 8000 : Poco का धांसू फोन सिर्फ 7,999 रुपये खरीदने का सुनहरा मौका जल्द ही? चेक डिटेल्स