Home Sports GT vs PBKS Highlights : Shreyas Iyer का आक्रामक अंदाज बना गुजरात...

GT vs PBKS Highlights : Shreyas Iyer का आक्रामक अंदाज बना गुजरात की हार का कारण

0
GT vs PBKS Highlights

GT vs PBKS Highlights, Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर का आक्रामक अंदाज बना गुजरात की हार का कारण जी हाँ दोस्तों, पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया. पंजाब ने आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 243 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना पाई. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली.

पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में 220 रन बना लिए थे. टीम के लिए अय्यर और शशांक सिंह बैटिंग कर रहे थे. अय्यर 97 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि शशांक 22 रनों के स्कोर पर थे. अय्यर ने आखिरी ओवर ठीक पहले शशांक से कहा था कि मेरे शतक की चिंता मत करो. इस बात का खुलासा खुद शशांक ने किया. उन्होंने कहा, ”श्रेयस ने मुझसे कहा कि आक्रामक होकर खेलो. उन्होंने आखिरी ओवर शुरू होने से पहले कहा कि पूरा जोर लगा दो.”

अय्यर के मैसेज का मैच पर कैसे पड़ा फर्क 

पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में 23 रन बनाए. शशांक सिंह ने पांच चौके लगाए. इसके साथ एक बार डबल भी लिया. अगर पंजाब के जीत के अंतर को देखें तो उसने मैच 11 रनों से जीता. अय्यर के मैसेज के बाद शशांक ने और ज्यादा खुलकर खेलना शुरू कर दिया. अगर इस ओवर में 23 रन न बनते तो पंजाब के लिए जीत मुश्किल हो सकती थी.

 

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने एक मैच खेला है और उसे जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है. ये दोनों टीमें भी एक-एक मैच जीत चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक-एक मैच जीता है. इन के पास भी दो-दो पॉइंट्स हैं.

और पढ़ें –

Exit mobile version