Home Tec/Auto BSNL का होली धमाका ऑफर; 29 दिनों एक्सट्रा वैलेडिटी; जानिए प्लान...

BSNL का होली धमाका ऑफर; 29 दिनों एक्सट्रा वैलेडिटी; जानिए प्लान की कीमत

0
BSNL का होली धमाका ऑफर; 29 दिनों एक्सट्रा वैलेडिटी; जानिए प्लान की कीमत

होली के मौके पर BSNL ने यूजर्स के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है. अगर आप लंबी वैधता वाला प्लान लेते हैं तो एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के ऑफर का लाभ आप उठा सकते हैं. इससे पहले भी BSNL यूजर्स के लिए एक तगड़ा ऑफर यूजर्स के लिए होली के मौके पर पेश कर चुका है.

BSNL का एक्सट्रा वैलेडिटी प्लान ऑफर

BSNL लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स पेश कर रही है. कंपनी का ये नया ऑफर 31 मार्च तक मौजूद है. इस ऑफर के तहत BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. यानी यूजर्स को कुल 365 दिन की वैलिडिटी का लाभ मिलेगा.

BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान 

  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • रोजाना 100 SMS
  • 24 जीबी डेटा

BSNL का होली धमका ऑफर

बता दें कि हाल ही में BSNL ने एक ओर होली धमका ऑफर लॉन्च किया था. जिसमें मात्र 2399 रुपये में BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों को 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी के इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 425 दिन तक लोकल और STD सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी.

इतना ही नहीं इस 15 महीने मिलने वाले रिचार्ज प्लान में कुल 850GB डेटा मिलता है. यानी 425 दिनों तक डेली 2GB डेटा का लाभ ग्राहक ले पाएंगे. जो लोग डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये प्लान किफायती साबित हो सकता है. हालांकि इस प्लान को आपको 31 मार्च से पहले लेना होगा.

और पढ़ें –

Exit mobile version