Home Tec/Auto Budget 2024: बजट में हुआ पास; अब मोबाइल-चार्जर खरीदना सबसे सस्ता, जानिए...

Budget 2024: बजट में हुआ पास; अब मोबाइल-चार्जर खरीदना सबसे सस्ता, जानिए अब कितनी कीमत?

0
Now buying a mobile charger is the cheapest, know what is the price now?

Budget 2024 : ​केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने बजट 2024 पेश करते हुए मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबी और मोबाइल चार्जर के आयात पर सीमा शुल्क को घटाकर 15 फीसद कर दिया है, जो पहले तक 20 फीसद हुआ करती थी। ऐसे में आने वाले दिनों में मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर की कीमत में कटौती हो सकती है। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर स्मार्टफोन और चार्जर की कीमत में कटौती कितनी होगी? तो बता दें कि इसका सीधा जवाब नहीं है। आइए जानते हैं कैसे?

सीमा शुल्क में कटौती का फायदा किसे मिलेगा?

दरअसल सीमा शुल्क में कटौती का फायदा टेक कंपनियों को मिलेगा। मतलब जब टेक कंपनियां मोबाइल या फिर चार्जर को बाहर से आयात करेंगी, तो उन्हें कम टैक्स देना होगा। मतलब ग्राहकों को सीधा फायदा नहीं मिलने वाला है। यह टेक कंपनियों पर है कि वो ग्राहकों को कितना छूट देती हैं? हालांकि ऐसा माना जाता है कि जब टेक कंपनियों को फायदा होगा, तो उसका फायदा ग्राहकों को मिलने की उम्मीद है।

भारतीय टेक कंपनी चीन से मोबाइल फोन

मान लीजिए कोई भारतीय टेक कंपनी चीन से मोबाइल फोन, उसके पार्टस और चार्जर को 100 रुपये में मंगाती है, तो अब उसे पहले के मुकाबले 20 रुपये टैक्स की जगह 15 रुपये देना होगा। ऐसे में उसे 5 रुपये का फायदा होगा। ऐसे में भारत में स्मार्टफोन और चार्जर की कीमत करीब में 5 फीसद कटौती की संभावना है। हालांकि टेक कंपनियां इसका फायदा ग्राहकों को देंगी या नहीं? यह टेक कंपनियों पर निर्भर करता है।

​​क्या कहा वित्त मंत्री ने.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले 6 साल में घरेलू स्मार्टफोन प्रोडक्शन में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है, जबकि स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में करीब 100 गुना का इजाफा हुआ है। ऐसे में मोबाइल इंडस्ट्री पहले से काफी मच्योर हो गई है। ऐसे में ग्राहकों के फायदे को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने मोबाइल, मोबाइल पीसीबी और मोबाइल चार्जर पर लगाने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटकार 15 फीसद करने का निर्णय लिया है।

​​मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा बढ़ावा

मोबाइल पीसीबी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से घरेलू स्तर पर स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग सस्ती हो जाएगी। इससे आने वाले दिनों मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने मिलने की संभावना है। या यूं, समझे की लोकली स्मार्टफोन बनाने से लेकर खरीदना बजट में हो जाएगा। ​​​वही स्मार्टफोन बॉक्स के साथ आने वाली एसेसरीज की कीमत में भी कटौती हो सकती है।

Read Also: 

Exit mobile version