Home Tec/Auto iPhone खरीदने का सुनहरा मौका सबसे कम कीमत में, जानिए कौन सा...

iPhone खरीदने का सुनहरा मौका सबसे कम कीमत में, जानिए कौन सा iPhone यूजर की पहली पसंद

0
iPhone खरीदने का सुनहरा मौका सबसे कम कीमत में,

iPhone  : अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो क्या आपको मालूम है कि आखिर भारत में कौन से आईफोन की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसके अलावा भारत में मेड इन इंडिया आईफोन की क्या हालात है? और ऐपल को भारत से क्या फायदा मिल रहा है? केंद्र सरकार की ओर से इकोनॉमिक सर्वे 2023-24 को रिलीज कर दिया गया है, जिसके मुताबिक दुनिया में बिकने वाले कुल iPhone में से मेड इन इंडिया आईफोन की हिस्सेदारी 14 फीसद है। वही भारत को आईफोन एक्सपोर्ट के मामले में चार पायदान का फायदा हुआ है। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर में ऐपल के किन स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है? और कौन से आईफोन मॉडल की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा है।

कौन हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन

जब हम इस बात की पड़ताल करने निकलें, तो साल 2024 की आखिरी यानी मार्च तिमाही पर पड़ी, जिसके मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा जिन स्मार्टफोन की डिमांड रही है, वो iPhone 15 और iPhone 14 हैं। भारत में कुल बिकने वाले iPhone में आधे से ज्यादा हिस्सेदारी इन्हीं दो स्मार्टफोन की रही है।

आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस दौरान आईफोन शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले करीब 19 से 20 फीसद रहा है। साल 2024 की पहली तिमाही में भारत ऐपल का चौथा सबसे बड़ा मार्केट रहा है। इस दौरान शिपमेंट में करीब 24 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है।

किन iPhone का भारत में होता है प्रोडक्शन

अगर आईफोन प्रोडक्शन की बात करें, तो भारत में आईफोन के बेस मॉडल जैसे iPhone 15 और iPhone 15 Plus को बनाया जाता है, जबकि प्रो मॉडल जैसे आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को चीन में बनाया जाता है। इसके अलावा iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल का प्रोडक्शन भारत में किया जाता है।

ऐपल को उठना पड़ा नुकसान

ग्लोबली ऐपल को आईफोन सेल में नुकसान उठाना पड़ा है। मार्च तिमाही में ग्लोबली ऐपल को 90.7 बीलियन डॉलर का रेवेन्यू मिला है, जो पिछले साल के 94.8 बिलियन डॉलर से कम है। वही आईफोन का रेवेन्यू 51.33 बिलियन डॉलर से घटकर 45.9 बिलियन डॉलर हो गया है। इस नुकसान की वजह चीन में आईफोन सेल में गिरावट को माना जा रहा है।

Read Also: 

Exit mobile version