पावरफुल कैमरा और परफॉर्मेंस वाला Samsung स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का जबरदस्त मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। ग्राहक लॉन्च प्राइस के मुकाबले पूरे 50 हजार रुपये सस्ते में Samsung Galaxy S23 Ultra खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में S-पेन सपोर्ट वाला बड़ा डिस्प्ले और 200MP कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी इसे लंबे वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स ऑफर करने वाली है।
Galaxy S23 Ultra कई मामलों में पावरफुल है और सैमसंग ने इस डिवाइस को भी Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट दिया है। इन फीचर्स की लिस्ट में इमेज एडिटिंग से लेकर राइटिंग असिस्ट और कॉल ट्रांस्क्रिप्शन तक शामिल हैं। खासकर जेनरेटिव इमेज एडिटिंग के मामले में Galaxy AI टूल्स कमाल के हैं। फीचर्स से लेकर बिल्ड-क्वॉलिटी तक के मामले में यह डिवाइस प्रीमियम है और ढेरों डिवाइसेज को पीछे छोड़ देता है।
Galaxy S23 Ultra ऑफर्स
भारतीय मार्केट में सैमसंग ने Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 124,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिमिटेड टाइम डील के चलते 75,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यही नहीं, चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 1,250 रुपये तक की छूट मिल रही है और डिवाइस की कीमत 75 हजार रुपये से कम रह जाएगी।
लॉन्च प्राइस के मुकाबले 50 हजार रुपये सस्ते में मिल रहे फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदना चाहें तो आपको 53,200 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन फैंटम ब्लैक, ग्रीन और क्रीन कलर ऑप्शंस में मिल रहा है।
Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग डिवाइस में 6.8 इंच का क्वॉड HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1750nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है और दमदार वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी इसका हिस्सा है। इस डिवाइस में OneUI सॉफ्टवेयर स्किन और Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो IP68 रेटेड फोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सिस्टम में OIS सपोर्ट वाला 200MP मेन कैमरा लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो लेंस और 10MP पेरीस्कोप सेंसर दिया गया है। 12MP सेल्फी कैमरा फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करता है।
Read Also:
- IND vs NZ 3rd test match : कोहली का इस तरह रन आउट होने पर फूटा गुस्सा; देखें वीडियो
- India vs New Zealand Live Score 3rd Test, Day 1: यंग, मिशेल ने जड़ा अर्धशतक जानिए कैसी है भारत की स्थिति
- RR Retention List: सैमसन पर अटूट भरोसा बरकरार, यशस्वी-पराग मालामाल