IND vs NZ 3rd test match : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। फील्डिंग हो या फिर रनिंग बिटवीन द विकेट्स, कोहली की तेजी देखने लायक होती है। हालांकि, कोहली की तेजी शुक्रवार को धरी रह गई। वह इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हो गए। कोहली मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में डाइव लगाने के बावजूद विकेट नहीं बचा सके। उन्हें मैट हेनरी ने डायरेक्ट हिट पर पवेलियन भेजा।
रन आउट होने पर कोहली का टूटा दिल
Matt Henry's direct hit catches Virat Kohli short 😯#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/cL4RvUdMST
— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024
पांचवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोहली ने रचिन रविंद्र द्वारा डाले गए 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिड ऑन की ओर हल्के हाथों से शॉट खेला। उन्होंने सिंगल निकालने का प्रयास लेकिन हैनरी ने दौड़कर गेंद उठाई और नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट कर दिया। कोहली ने फुल डाइव लगाई मगर मेहनत बेकार चली गई। गिल्लियां बिखरने के बाद कोहली का दिल टूट गया। वह पवेलियन जाते वक्त काफी निराश नजर आए। उन्होंने 6 गेंदों में महज 4 रन बनाए। कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है। उन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में अभी तक 92 रन जोड़े हैं।
4 विकेट गंवाकर मुश्किल में टीम इंडिया
मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया। रविंद्र जडेजा ने पांच और वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए। हालांकि, दिन का खेल समाप्त पर टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में घिर गई। स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 19 ओवर में चार विकेट गंवाकर 86 रन जुटाए। भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जिनके बल्ले से 18 गेंदों में 18 रन निकले।
यशस्वी-सिराज एक ही ओवर में आउट
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों में 30 रन का योगदान दिया। भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बतौर नाइट वॉचमैन उतारा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सिराज का खाता नहीं खुला। यशस्वी और सिराज 18वें ओवर में स्पिनर एजाज पटेल के जाल में फंसे। भारत को दूसरे दिन अब शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत से दमदार पारी की उम्मीद होगी। गिल 31 और पंत 1 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।
- India vs New Zealand Live Score 3rd Test, Day 1: यंग, मिशेल ने जड़ा अर्धशतक जानिए कैसी है भारत की स्थिति
- IND vs NZ 3rd Test Live: डेरिल मिचेल और सोढ़ी की जोड़ी क्रीज पर, टीम इंडिया ने झटके विकेट
- 2 GB डेटा, 12 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, Jio का नया शानदार प्लान, चेक डिटेल्स