Samsung Galaxy S23 : Samsung फोन पर मिल रहा है बम्पर ऑफर ₹64999 वाला Samsung Galaxy S23, सिर्फ 44999 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हाँ ये आपके लिए सुनहरा मौका है। बता दें, Samsung ने साल 2024 की शुरुआत में अपनी लेटेस्ट Galaxy S24 series को बाजार में लाने से पहले Samsung Galaxy S23 की कीमत में कटौती की थी। उस वक्त कंपनी ने मोबाइल का रेट सीधे 10,000 रुपये घटा दिया था जिसके बाद फोन प्राइस 64,999 रुपये हो गया था। वहीं अब पूरी मार्केट को चौकाते हुए कंपनी ने इस गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन को सिर्फ 44,999 रुपये में बेचना शुरु कर दिया है।
जानिए क्या है सैमसंग की नयी स्कीम?
सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सेल के लिए शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से हाथ मिलाया है। Flipkart Big Saving Days sale में इस मोबाइल पर बेहद ही धांसू प्राइस ड्रॉप हुआ है जिसके बाद 64,999 रुपये वाले Samsung Galaxy S23 को सिर्फ 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी फ्लैगशिप सैमसंग फोन की कीमत 20 हजार रुपये कम हो गई है।
Samsung Galaxy S23 | फोन प्राइस | ऑफर डिस्काउंट | इफेक्टिव प्राइस |
8GB RAM + 128GB Storage | ₹64,999 | ₹20000 | ₹46,999 |
8GB RAM + 256GB Storage | ₹69,999 | ₹18000 | ₹51,999 |
टेबल में आप देख सकते हैं कि Samsung S23 के दोनों मैमोरी वेरिएंट की कीमत में कमी कई है। फोन के 128GB Storage वेरिएंट पर 20,000 रुपये तथा 256GB Storage वेरिएंट पर 18,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी प्राप्त होगा। ध्यान रहें यह परमानेंट प्राइस कट नहीं है तथा फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल खत्म होने के बाद फोन फिर से पुराने प्राइस पर आ सकता है।
Samsung Galaxy S23 की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.1″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
- 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
- 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 3,900एमएएच बैटरी
डिस्प्ले : Samsung Galaxy S23 स्मार्टफ़ोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है। इसमें डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन दी गई जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट दी गई है।
प्रोसेसर : यह सैमसंग स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 पर आधारित वनयूआई 5.1 पर आधारित है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा : Samsung S23 के रियर कैमरा सेटअप में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ, 50MP वाइड कैमरा और 10MP टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह सैमसंग फोन 12MP Selfie कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी फोन में 3,900mAh बैटरी मिलती है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
अन्य फीचर्स : यह मोबाइल वॉटर प्रूफ रेटिंग के साथ आता है। नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct, Bluetooth v 5.3 का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy S24
कीमत
- 8GB RAM + 128GB storage = 74,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB storage = 79,999 रुपये
- 8GB RAM + 512GB storage = 89,999 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स
- 6.2″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
- सैमसंग एक्सीनोस 2400
- 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
- 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 4,000एमएएच बैटरी
स्क्रीन : सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन 6.2 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 2600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग एक्सनॉस 2400 डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
ओएस : सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन को एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया है जो वनयूआई 6.1 के साथ मिलकर काम करता है। मजे की बात है कि इस फोन के साथ 7 साल की एंड्रॉयड ओएस अपडेट भी मिलेगी।
बैक कैमरा : गैलेक्सी एस24 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Samsung Galaxy S24 5G फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से लैस है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है।