POCO M6 5G : सस्ते दाम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की टॉप डील्स ऑफ द वीक को मिस न करें। इस धमाकेदार डील में आप सैमसंग, आइटेल और पोको के साथ कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स को 6 से 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। इन फोन्स में आपको 12जीबी तक की रैम, 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। जबरदस्त फीचर वाले ये फोन सेल में बैंक डिस्काउंट और धांसू कैशबैक के साथ खरीदे जा सकते हैं।
खास बात है कि डील में आप इन डिवाइसेज को शानदार एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इस डील के बारे में।
POCO M6 5G
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह पोको फोन अमेजन की डील में 8,999 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर 250 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है। इसे आप करीब 450 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 8500 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो इसमें आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
itel A70
आइटेल का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की कीमत 6,799 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 850 रुपये तक कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर करीब 340 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 6,450 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन 330 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में मेमरी फ्यूजन के साथ 12जीबी तक की रैम दी जा रही है। फोन का एचडी+ डिस्प्ले 6.56 इंच का है, जो डाइनैमिक बार के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
Samsung Galaxy M14 5G
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन सेल में 9,490 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 475 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 8700 रुपये तक कम कर सकते हैं। सैमसंग का यह फोन 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिवाइस Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।
इसे भी पढ़ें –
- Samsung लाया 55 से 75 इंच के नए 4K TV में 3D सराउंड और प्रीमियम डिजाइन
- FD Interest Rates Change: इस सरकारी बैंक ने भी FD पर ब्याज दर में किया बदलाव, अब होगा ज्यादा मुनाफा, चेक करें ब्याज दर
- Ration Card में कैसे जोड़ें नए सदस्य का नाम? तुरंत जाने Online प्रोसेस