Sunday, December 8, 2024
HomeNews8GB RAM और धाँसू सेल्फी वाला फ़ोन खरीदें मात्र, 8 हजार में

8GB RAM और धाँसू सेल्फी वाला फ़ोन खरीदें मात्र, 8 हजार में

Infinix Hot 40i को सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन में NFC कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही ये दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा. फिलहाल ये फोन कंपनी की साइट पर लिस्टेड नहीं है. मगर इसे अमेजन और Noon नाम की साइट से खरीदा जा सकता है. इस फोन में 16GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है.

कंपनी के एक पोस्ट के मुताबिक Infinix Hot 40i को NFC कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसे 4GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: SAR 375 (लगभग 8,300 रुपये) और SAR 465 (लगभग 10,300 रुपये) रखी गई है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक ये फोन Infinix Saudi Arabia पर लिस्टेड नहीं है. हालांकि, इसे अमेजन और Noon वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Infinix Hot 40i के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix Hot 40i में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 16GB तक रैम (वर्चुअल रैम के साथ) और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 40i में 50MP प्राइमरी कैमरा रिंग LED फ्लैशलाइट के साथ मौजूद है. इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. Infinix Hot 40i की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.

 Read Also: Suryakumar Yadav Statement : मैच जीतते ही सूर्या ने खोला सीरीज जीतने का राज, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments