Friday, April 26, 2024
HomeNewsक्या लखनऊ या चेन्नई के हारने से क्वालिफाई कर सकती है MI...

क्या लखनऊ या चेन्नई के हारने से क्वालिफाई कर सकती है MI और RCB, जानिए पूरा समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ की रेस बहुत इंटरेस्टिंग हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को विराट कोहली के शतक के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत से RCB पॉइंट्स टेबल में मुंबई को पीछे कर नंबर-4 पर पहुंच गई।

हैदराबाद तो प्लेऑफ की रेस से बाहर ही है। टूर्नामेंट में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना ही होगा। हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – KL Rahul को लगी तीखी मिर्ची! WTC फाइनल से झटका लगने के बाद केएल राहुल हुए आगबबूला…….. कह दी ऐसी बात

लीग स्टेज के 5 ही मैच बाकी हैं। गुजरात प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है, वहीं 3 पोजिशन के लिए 7 टीमें अब भी रेस में हैं। आगे स्टोरी में हम सभी टीमों के पॉइंट्स टेबल की सिचुएशन देखेंगे और जानेंगे कि उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे।

क्वालिफाई करने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?

IPL में पिछले सीजन से 10 टीमें शामिल की गईं, लेकिन एक टीम लीग स्टेज में ज्यादा से ज्यादा 14 मैच ही खेलेगी। ऐसे में टूर्नामेंट के इस स्टेज पर 16 से ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं 14 से कम पॉइंट रखने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

लीग स्टेज के आखिर में एक या 2 टीमें 16 पॉइंट्स के साथ भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करेंगी, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर रखना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में 65 मैचों के बाद अब भी कम से कम 2 टीमें 16 पॉइंट्स और 2 टीमें 17 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश कर सकती हैं। ऐसे में टॉप-4 में बने रहने के लिए टीमों को रन रेट मेंटेन करना भी बेहद जरूरी है।

अब जानते हैं टीमों की सिचुएशन…

बेंगलुरु को चाहिए एक जीत

SRH को 8 विकेट से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पॉइंट्स टेबल में नंबर-4 पर पहुंच गई। टीम के 13 मैचों में 7 जीत और 7 हार के बाद 14 पॉइंट्स हैं। मुंबई के भी 13 मैचों में इतने ही पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण RCB आगे है। RCB का एक मैच गुजरात के खिलाफ बाकी है, जो 21 मई को अहमदाबाद में होगा।

गुजरात के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर टीम के 16 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बस मुंबई से बेहतर रन रेट रखना होगा। वहीं अगर लखनऊ या चेन्नई में से कोई भी एक टीम अपना आखिरी मुकाबला हार गई तो RCB को क्वालिफाई करने के लिए MI की हार का इंतजार भी नहीं करना होगा।
गुजरात के खिलाफ हारने पर टीम चाहेगी कि मुंबई भी अपना आखिरी मुकाबला हार जाए और बाकी टीमें उनसे ज्यादा रन रेट न रख पाएं।

हैदराबाद अब बिगाड़ सकती है मुंबई का खेल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ(playoff) की रेस से बाहर हो चुकी है, बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद भी टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें ही नंबर पर है। उनके 13 मैचों में 4 जीत और 9 हार से 8 ही पॉइंट्स हैं। टीम का एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ बाकी है, जो 21 मई को होगा।

मुंबई को हराने पर टीम प्लेऑफ में तो क्वालिफाई नहीं कर पाएगी, लेकिन MI के टॉप-4 चांस को कम कर देगी। लेकिन मुंबई से हारने पर टीम तो नंबर-10 पर ही रहेगी, लेकिन इससे MI के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के चांस बढ़ जाएंगे।

पंजाब-राजस्थान में आज वर्चुअल नॉकआउट

IPL में पंजाब किंग्स(Panjab kings) और राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के बीच धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से लीग स्टेज का 66वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की हालत एक जैसी है। पंजाब और राजस्थान के इस वक्त 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार से 12 पॉइंट्स हैं। बेहतर रन रेट के कारण RR छठे और PBKS आठवें नंबर पर है।

इसे भी पढ़ें – ODI WORLD CUP 2023 : वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को लग सकता है झटका, ये खूंखार बल्लेबाज बना ओपनिंग जोड़ी का दावेदार, बैटिंग से बॉलर के छूट जाते हैं छक्के

आज का मैच जो भी जीतेगा, उसके पास पॉइंट्स टेबल में 14 नंबर के साथ नंबर-4 पर आने का मौका है। लेकिन इसके लिए उन्हें बड़े अंतर से जीत चाहिए, ताकि उनका रन रेट RCB से बेहतर हो जाए।
मैच जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु के आखिरी मैचों में हार का इंतजार रहेगा।

आज का मुकाबला हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

CSK, LSG को चाहिए एक-एक जीत

टूर्नामेंट के टॉप-4 में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के इस वक्त 13 मैचों में 15 पॉइंट्स हैं। बेहतर रन रेट के कारण CSK पॉइंट्स टेबल में दूसरे और LSG तीसरे नंबर पर है। दोनों की हालत एक जैसी ही है।

चेन्नई का आखिरी मुकाबला दिल्ली से 20 मई को दोपहर 3:30 बजे होगा। वहीं लखनऊ का आखिरी मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 20 मई को ही शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमें अगर अपना आखिरी मैच जीत गईं तो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएंगी। वहीं हारने पर दोनों को क्वालिफाई करने के लिए मुंबई या बेंगलुरु में से किसी एक टीम की हार की दुआ करनी होगी।

कोलकाता की एक जीत से बढ़ेंगे MI-RCB के चांस

टूर्नामेंट में कोलकाता की हालत पंजाब और राजस्थान की तरह है। उनके 13 मैचों में 6 जीत से 12 पॉइंट्स हैं, टीम टेबल में 7वें नंबर पर है। उनका आखिरी मैच लखनऊ के खिलाफ 21 मई को है। अगर टीम जीत गई को 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। ऐसे में उन्हें क्वालिफाई करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु के आखिरी मैच हारने की दुआ करनी होगी।

कोलकाता अगर जीत गई तो लखनऊ 15 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज फिनिश करेगी। वहीं मुंबई और बेंगलुरु अपने-अपने मुकाबले जीत गई तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएंगी। ऐसे में कोलकाता रेस से बाहर हो जाएगी। लखनऊ के खिलाफ हारने पर KKR प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें – WTC Final से पहले विराट कोहली की बैटिंग के आगे कंगारू कोच का पोंटिंग हुए हक्का – बक्का कंगारू गेंदबाजों को दी चेतावनी

MI को जीत चाहिए, GT क्वालिफाई

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है, उनका क्वालिफायर-1 में पहुंचना भी कन्फर्म है। टीम इस वक्त 13 मैचों में 9 जीत के बाद 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, उनके अलावा कोई भी टीम 18 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई नहीं कर सकती। ऐसे में टीम अगर बेंगलुरु के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार भी गई तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन टीम इस मैच को जीत गई तो इससे RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा।

मुंबई इंडियंस इस वक्त नंबर-5 पर है। टीम 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 14 पॉइंट्स लिए हुए हैं। टीम का आखिरी मैच SRH से है। इसे बड़े अंतर से जीतने और RCB से बेहतर रन रेट रखने पर टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं अगर LSG या CSK में से कोई भी एक टीम अपना आखिरी मैच हार गई तो आखिरी मुकाबला जीतने भर से मुंबई प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं हारने पर टीम लगभग बाहर हो जाएगी क्योंकि पॉइंट्स टेबल में इस वक्त उनका रन रेट RCB से काफी कम है। ऐसे में RCB आखिरी मुकाबला कम अंतर से हारने पर भी टॉप-4 में क्वालिफाई कर जाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार से 10 पॉइंट्स के साथ नंबर-9 पर है। उनका आखिरी मैच CSK से है। जीतने पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस तो नहीं बढ़ेंगे, लेकिन टीम CSK की उम्मीदों को जरूर कम कर देगी।

इसे भी पढ़ें – WTC Final से पहले विराट कोहली की बैटिंग के आगे कंगारू कोच का पोंटिंग हुए हक्का – बक्का कंगारू गेंदबाजों को दी चेतावनी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments