Home News Shubman Gill- Babar Azam : क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़कर शुभमन...

Shubman Gill- Babar Azam : क्या नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़कर शुभमन गिल बन सकते हैं ? वनडे रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज

0
Shubman Gill- Babar Azam: Can Shubman Gill become the world champion by scoring a century against Netherlands? Number 1 batsman in ODI ranking

Shubman Gill- Babar Azam: दाएं हाथ के ओपनर शुभमन गिल के पास वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम को नंबर वन की कुर्सी से धकेलने का सुनहरा मौका है. भारतीय युवा बैटर को वनडे में नंबर वन बनने के लिए सिर्फ 22 रन की दरकार है. गिल इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. दिग्गज उन्हें फ्यूचर स्टार बता रहे हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर वन बनने के करीब पहुंच गए हैं. इस समय नंबर वन की कुर्सी पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) विराजमान हैं. बाबर की बादशाहत को गिल कड़ी टक्कर देने में जुटे हुए हैं. टीम इंडिया वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup ) मुकाबले से पहले इस समय वॉर्मअप मैच खेल रही है.

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ उसका पहला वॉर्मअप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपने दूसरे और आखिरी वॉर्मअप मैच में नीदरलैंड्स (IND vs NED) से भिड़ना है. यह मुकाबला 3 अक्टूबर को तिरुवनंतरपुरम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में गिल यदि बड़ी पारी खेलने में सफल भी हुए तो वह बाबर आजम को नहीं पछाड़ सकते हैं. ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.

शुभमन गिल नीदरलैंड्स के खिलाफ अच्छी पारी खेलने के बावजूद इसलिए वनडे रैंकिंग में नंबर वन नहीं बन पाएंगे क्योंकि यह इंटरनेशनल गेम नहीं है बल्कि वॉर्मअप मैच है. इसे फ्रेंडली मुकाबले की तरह माना जाता है. ऐसे में वॉर्मअप मैचों में बैटर्स जो भी रन बनाएंगे उससे वनडे रैंकिंग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वॉर्मअप मैच में शानदार बैटिंग की. उन्होंने 84 गेंदों पर 80 रन बनाए. पाकिस्तान कप्तान पहली बार भारत के दौरे पर आया है. भारतीय सरजमीं पर उनका यह पहला अर्धशतक है. गिल यदि नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक जड़ने में भी सफल हो जाते हैं फिर भी उनकी रैंकिंग में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

शुभमन गिल को नंबर वन बनने के लिए 22 रन की जरूरत

इस समय बाबर आजम और शुभमन गिल में जबरदस्त टक्कर को देखने को मिल रही है. दोनों बैटर्स इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरी के पहले वनडे में मोहाली में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा था. उन्हें वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल करने के लिए सिर्फ 22 रन की जरूरत है.

गिल-बाबर के बीच वर्ल्ड कप में दिखेगी प्रतिद्वंदिता

वर्तमान में बाबर आजम 857 रेटिंग प्वॉइंट के साथ वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं जबकि शुभमन गिल 847 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी. गिल के पास नंबर वन बनने का सुनहरा मौका रहेगा. दाएं हाथ का यह बैटर इस समय जिस तरह की क्रिकेट खेल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि गिल जल्द ही दुनिया के नंबर वन बैटर बन जाएंगे.

 Read Also: White Hair Problem : सफ़ेद बालों को काला करने के लिए तेल में मिलाकर लगा लें ये चीज, रातोंरात जड़ों से काले हो जाएंगे बाल

Exit mobile version