Home Health White Hair Problem : सफ़ेद बालों को काला करने के लिए तेल...

White Hair Problem : सफ़ेद बालों को काला करने के लिए तेल में मिलाकर लगा लें ये चीज, रातोंरात जड़ों से काले हो जाएंगे बाल

0
White Hair Problem: To blacken white hair, apply this thing mixed with oil, the hair will turn black from the roots overnight.

Hair Care Tips: एक समय था जब बालों का सफेद होना बढ़ती उम्र का लक्षण माना जाता था. लेकिन आज के समय में कम उम्र मे ही लोगों के बाल सफेद होने लग गए हैं. देखा गया है कि कम उम्र के लोगो यहां तक की बच्चों के भी बाल सफेद होने लगे हैं.

इस समस्या से जूझ रहे लोग कई तरह के इलाज भी करवाते हैं. लेकिन इनका रिजल्ट हमेशा पॉजिटिव आए ऐसा जरूरी नही होता. बालों को काला करने के लिए लोग तरह तरह के घरेलू नुस्खे भी ट्राई करते हैं. जिनमें कई घरेलु चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें करी पत्ता, मेथी, कलौंजी, नारियल तेल और चुंकदर जैसी कई दूसरी चीजे भी शामिल होती हैं. इन सभी चीजों को मिलाकर लगाने से बालों को काला करने में मदद मिलती है. तो आइए जानते हैं ऐसे ही एक घरेलु नुस्खे के बारे में जो आपके बालों को नेचुरली काला करने में मदद करेगा.

बालों को काला करने के लिए नेचुरल हेयर मास्क ( White Hair Home Remedies)

हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच मेथी
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 3 चम्मच चुकंदर कसा हुआ
  • करी पत्ता मुट्ठी भर
  • नारियल तेल

इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले सभी चीजों को ( नारियल तेल को छोड़कर) एक बड़े बर्तन मे लें और फिर इसमें पानी मिलाकर गैस पर 10 मिनट के लिए उबलने को छोड़ दें. इसको तब तक उबालना है जब तक पानी आधे से भी कम हो जाए. इसके बाद इन सभी चीजों को पानी के साथ ही मिक्सर में डालकर पीस लेना है. अब इस पेस्ट को कटोरी में निकालकर इसमें नाकियल तेल लगाएं और बालों की जड़ों से सिरों तक अच्छे से लगाकर छोड़ दें. इसके सूख जाने पर बालों को अच्छे से धोकर साफ कर लें. हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को लगाने से आपको असर दिखाई देने लगेगा. बाल नेचुरली काले होंगे और गिरना भी बंद हो सकता है.

 Read Also: World Cup 2023 warm-up matches : वर्ल्ड कप 2023 के दो वॉर्मअप मैच आज, इन 4 टीमों के बीच होगा मुकाबला

Exit mobile version