Saturday, April 20, 2024
HomeNewsIPL फाइनल से पहले WTC Final को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने...

IPL फाइनल से पहले WTC Final को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कंगारुओं को दी खुलेआम चेतावनी, जानिए क्या कहा

ICC WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का आगाज होना है. दोनों देशों के बीच ये खिताबी मुकाबला इंग्लैंड (लंदन) के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सुनाई है.

ICC WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) का आगाज होना है. दोनों देशों के बीच ये खिताबी मुकाबला इंग्लैंड (लंदन) के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया(TEAM INDIA) के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सुनाई है. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने सोशल मीडिया पर अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है.

इसे भी पढ़ें- Big News! IPL मैच के बीच वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल इस दिन होगा जारी! टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इस डेट को होने की सम्भावना

WTC Final से पहले रोहित ने खुद सुनाई ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि लगातार दूसरी बार इससे टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचकर उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया विशेषकर तब जबकि टीम 2021 में खिताबी मुकाबले में हार गई थी. भारत सात जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा.

अपने इस बयान से अचानक मचा दिया तहलका

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की वेबसाइट पर जारी वीडियो में रोहित ने कहा, ‘साउथम्पटन में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) फाइनल के बाद हमने तुरंत ही एकजुट होकर अगले चक्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी. मेरा मानना है कि हमने इस चक्र में वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. हमारे सामने कई बार चुनौती पेश की गई और उससे पार पाने के लिए केवल कुछ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया.’

टीम इंडिया बेहद खतरनाक फॉर्म में

रोहित ने अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की जिन्होंने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने की निराशा के बाद शानदार वापसी की.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “मुँह में फूटे जीत के लड्डू” 81 रनों की धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, आकाश मधवाल की तारीफ में कही बड़ी बात

रोहित ने कहा,

‘यह दो साल का चक्र है और इस दौरान हमने काफी टेस्ट मैच खेले. इस चक्र में कई खिलाड़ी खेले. हर अवसर पर किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभाली. हम उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, उन्होंने वैसा प्रदर्शन किया.’ भारत अगले WTC Final में अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के बिना उतरेगा. यह तीनों खिलाड़ी चोटिल हैं.

टीम इंडिया के मैच विनर हैं ये खिलाड़ी

पहले डब्ल्यूटीसी चक्र में रोहित के अलावा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का औसत ही 40 रन प्रति पारी से ऊपर रहा जबकि उस दौर में बुमराह ने 10 मैचों में 45 विकेट लिए. सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम को इन तीनों खिलाड़ियों के योगदान को याद करना चाहिए. पुजारा ने कहा, ‘कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए योगदान दिया. इनमें से कुछ खिलाड़ी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम इस चक्र में योगदान देने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के प्रयास को याद करें.’

दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना कोई छोटी बात नहीं

सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने(Senior off-spinner Ravichandran Ashwin) कहा कि लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. अश्विन ने कहा,‘इसकी शुरुआत निश्चित तौर पर 2014 से हो गई थी. महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया था और हम सभी खिलाड़ियों ने बहुत कम टेस्ट मैच खेले थे तथा हमें वहां से अपनी यात्रा शुरू करनी थी.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: “इस जगह पलट गया मैच” जब आकाश मधवाल ने बडोनी-पूरन को एक ही ओवर में भेजा डगआउट, तो गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक, देखें वीडियो

सीनियर खिलाड़ियों के बिना यह आसान काम नहीं था, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हमने जो अथक प्रयास किए, पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी चक्र में हमें उसका फायदा मिला.’ अश्विन ने कहा, ‘हमने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है और यह आसान उपलब्धि नहीं है.

हम भारत में 3-1 या 3-0 से सीरीज जीतना पसंद करते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्रिकेट खेलीं. हम मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए, लेकिन हमने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी जिसका परिणाम है कि हम आज फाइनल में हैं.’

इसे भी पढ़ें – OnePlus जल्द ही करने वाला है बड़ा कारनामा! OnePlus 11 के नए अंदाज में आएगा नजर, लुक और नये फीचर्स बनाएंगे आपको दीवाना

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments