Sunday, November 24, 2024
HomeNewsकप्तान की ये गलती गुजरात टाइटंस को पड़ी भारी, फैंस बोले बच्चों...

कप्तान की ये गलती गुजरात टाइटंस को पड़ी भारी, फैंस बोले बच्चों जैसी हरकत करोगे तो हरना ही पड़ेगा

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस(GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या(Captain Hardik Pandya) की आलोचना की. दरअसल, IPL 2023 के फाइनल(FINAL) में आखिरी ओवर में हार्दिक की एक हरकत से सुनील गावस्कर बिल्कुल पसंद नहीं आई.

Sunil Gavaskar Slammed Hardik Pandya: आईपीएल(IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने बाज़ी मारी. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के बीच खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ चेन्नई ने पांचवां आईपीएल(IPL) खिताब अपने नाम किया. चेन्नई(CSK) के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) इस जीत के हीरो रहे. अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या(Sunil Gavaskar Hardik Pandya) को हार के लिए फटकार लगाई.

इसे भी पढ़ें – “जसप्रीत बुमराह की तरह यार्कर किंग बनना चाहते थे मोहित शर्मा” छोटी सी गलती ने बदल दिया मैच का हाल, फिर नहीं रुके मोहित शर्मा आंसू

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ पर बात करते हुए कहा कि

हार्दिक पांड्या का आखिरी ओवर में गेंदबाज़ मोहित शर्मा(MOHIT SHARMA) से बात करना अनावश्यक था. गुजरात की ओर पारी का आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा फेंक रहे थे. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों का दरकार थी और मोहित शर्मा ने शुरुआत 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन खर्च किए थे. इसके बाद CSK के बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर अपनी टीम को विजयी बनाया.

आखिरी गेंद से पहले मोहित शर्मा से बात करने पहुंचे थे हार्दिक

गुजरात टाइटंस(GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर की आखिरी गेंद से पहले मोहित शर्मा से बात करने पहुंच थे, जिसे सुनील गावस्कर पूरी तरह से अनावश्यक बताया. गावस्कर ने कहा, “उन्होंने शुरुआत 3-4 गेंदें शानदार की थीं. लेकिन फिर किन्हीं कराणों से ओवर के बीच में उनके पास पानी भेजा गया. इसके बाद हार्दिक आए और उन्होंने मोहित से बात की.”

इसे भी पढ़ें – “नहीं चली मनमानी” 2023 विश्व कप के लिए भारत आ रही पाकिस्तानी 15 सदस्यीय टीम, रफ़्तार के शहंशाह 5 तेज गेंदबाज़ टीम में शामिल

इसके अलावा सुनील गावस्कर ने कहा कि-

जब गेंदबाज़ लय में होता है, तो उसे परेशान नहीं करते हैं. आपको सिर्फ दूर से बात करनी चाहिए. दिग्गज गावस्कर ने कहा, “जब गेंदबाज़ उस लय में होता है और मानसिक तौर पर भी वह वहां थे, तब किसी को भी उनसे कुछ नहीं कहना चाहिए था.

“कुछ भी नहीं. बस दूरी से कहें कि अच्छी गेंद. उनके पास जाना, बात करना ये सब सही चीज़ें नहीं थीं. इसके तुरंत बाद मोहित इधर-उधर देख रहे थे.”

इसे भी पढ़ें – Palak Tiwari ने डीपनेक शॉर्ट आउटफिट पहन समुंदर किनारे दिए बोल्ड पोज़, एक्ट्रेस की सेक्सी तस्वीरों ने खीचा फैंस का ध्यान

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments