Saturday, April 27, 2024
HomeHealthCashew Milk: काजू के दूध में मिलेंगे भरपूर Polyphenols और Carotenoids, जानिए...

Cashew Milk: काजू के दूध में मिलेंगे भरपूर Polyphenols और Carotenoids, जानिए कैसे करें घर पर तैयार

Cashew Milk Benefits: काजू के दूध को अगर हम सेहत का खजाना कहें तो शायद गलत नहीं होगा, इसे रेग्युलर डाइट में शामिल करेंगे तो कई परेशानियों से निजात मिल जाएगी. साथ ही घर में तैयार करना भी बहुत आसान है.

Kaju Milk Benefits: काजू एक बेहद कॉम ड्राई फ्रूट्स है, इसे आमतौर पर डायरेक्ट खाया जाता है, या फिर कई तरह की मिठाइयों और रेसेपीज की रौनक बढ़ाने में भी ये काफी काम आता है. इसे हेल्दी फूड्स में शुमार किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी काजू का दूध पिया हो. इसमें पॉलीफेनोलस और कैरेटोनॉयड पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं कि ये मिल्क कौन-कौन सी परेशानियों को दूर कर सकता है.

काजू के दूध के फायदे

1. वेट लॉस(weight loss)

काजू के दूध में में अनाकार्डिक एसिड नामक एक बायो कंपाउंड होता है जो बॉडी में फैट नहीं जमने देते. भैंस और गाय के दूध की तुलना में इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है, जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं वो इस दूध को पी सकते हैं.

2. कैंसर से बचाव(cancer prevention)

कई रिसर्च में ये साबित हुआ है कि काजू में मौजूद अनाकार्डिक एसिड, कार्डनोल्स, बोरोन जैसे एंटी ऑक्सीडेंट कंपाउंड कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोक देते हैं जिससे इस खतरनाक बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

3. एनीमिया से राहत(relief from anemia)

जिन लोगों के शरीर में आयरन की कमी होती है वो अक्सर एनीमिया के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप काजू के दूध का सेवन करेंगे तो खून में रेड ब्लड सेल्स बढ़ने लगेंगे और आपको कोई आयरन टैब्लेट खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

4. हड्डियों की मजबूती(bone strength)

काजू के दूध को कैल्शियम, विटामिन डी और मैग्नीशियम का रिच सोर्स माना जाता है, जिससे हमारी हड्डियों हेल्दी और मजबूत हो जाती है. ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचना है तो ये मिल्क जरूर पिएं

5. कोलेस्ट्रॉल में कमी(Cholesterol reduction)

भैंस और गाय के दूध में फैट होता है, अगर आप इसे हद से ज्यादा पीते हैं तो नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है, इसके उलट अगर आप काजू का दूध पिएंगे तो एलडीएल में भारी कमी आएगी.

काजू का दूध कैसे करें तैयार?

  • सबसे पहले रात के वक्त 200 ग्राम का काजू को एक कटोरी पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें
  • सुबह जागने के बाद इसके पानी को निकाल दें और भिगोए हुए काजू को अलग रख दें
  • इसके बाद मिक्स ग्राइंडर में इसे 2 से 3 मिनट तक अच्छी तरह ब्लेंड कर लें
  • इसे बाद इसे किसी पैन में बिना तेल के फ्राई करे और रात को दोबारा भिगोने के लिए छोड़ दें
  • इसके बाद आप शीशे के एयर टाइट कंटेनर में इस मिल्क को अच्छी तरह स्टोर कर लें
  • डायबिटीज के मरीज बिना चीनी मिलाए इस मिल्क का सेवन करें

 Read Also: Realme मार्केट में लेकर आया iPhone 14 pro max को टक्कर देने वाला धाँसू स्मार्टफोन

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments