Saturday, December 14, 2024
HomeNewsChanakya Niti Best Tips : पैसे वाले लोग जीवन में नहीं करते...

Chanakya Niti Best Tips : पैसे वाले लोग जीवन में नहीं करते ये गलतियां, इसलिए हमेशा बने रहते हैं करोड़ो के मालिक, आप भी भूलकर न करें ये गलतियाँ

Chanakya Niti for Success: इंसान जीवन में कई गलतियां करता है(humans make many mistakes in life), लेकिन समय रहते इनमें सुधार कर लिया जाए तो लाइफ बर्बाद होने से बच जाती है. ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में आचार्य चाणक्य ने बताया है.

Chanakya Niti in Hindi: गलतियां करना मानव के स्वभाव में है(it is human nature to make mistakes). हालांकि, गलतियां करना गलत नहीं है, बल्कि इसको समय रहते सही न करना और दोहराना गलत है. आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) ने अपने नीति शास्त्र(Ethics) में कहा है कि इंसान की कुछ गलतियां उन्हें कंगाल बना सकती हैं. मानव को हमेशा इन गलतियों को करने से बचना चाहिए. अगर अमीर बनना है और खुशहाल जिंदगी जीनी है तो कुछ गलतियां न करें.

इसे भी पढ़ें – Chanakya Niti Best tips: इन महिलाओं पर भूलकर भी ना करें भरोसा, नहीं तो जिंदगी हो जायेगी तबाह

गंदगी(shit)

चाणक्‍य नीति के अनुसार,

लोगों को गंदगी से बचना चाहिए. हमेशा खुद भी साफ रहें और घर और आसपास भी साफ-सफाई रखें. मां लक्ष्मी हमेशा ऐसी जगहों पर ही वास करती हैं, जहां बिल्कुल भी गंदगी न हो और पूरी तरह से साफ-सफाई रखी जाए.

फिजूलखर्ची(frivolous)

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि यदि अमीर बनना चाहते हैं तो हमेशा धन का व्‍यय सोच-समझकर करना चाहिए. बिना सोचे-समझे पानी की तरह पैसा बहाना अमीर से अमीर आदमी को भी कुछ समय में गरीब बना देता है. लिहाजा आप चाहे रईस हों या मध्‍यमवर्गीय व्‍यक्ति(middle class person) धन का अपव्‍यय ना करें. बेहतर होगा कि धन को दान-पुण्‍य और जरूरतमंदों की मदद में लगाएं, इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर आपको खूब धन देंगी.

लालच और अहंकार(greed and arrogance)

लालची और अहंकारी व्‍यक्ति(greedy and cocky) के पास भी कभी धन नहीं टिकता है. ऐसे व्‍यक्ति का गरीब होना तय है. ऐसे लोगों से मां लक्ष्‍मी कभी प्रसन्‍न नहीं होती हैं.

बुरी संगत

बुरी संगत व्‍यक्ति के जीवन में ढेरों समस्‍याएं पैदा कर देती है. खुशहाल जिंदगी जी रहा व्‍यक्ति भी विनाश को प्राप्‍त हो जाता है. उसका धन, सुख, सेहत, रिश्‍ते सब बिगड़ जाते हैं. वह गलत या अनैतिक काम करने लगता है. जिस घर के लोग अनैतिक आचरण करें, उनके घर में मां लक्ष्‍मी कभी वास नहीं करती हैं.

इसे भी पढ़ें – Chanakya Niti: ये 5 गुणों वाली महिलाएं व्यक्ति का भाग्य बदल देती है, घर में पैसा नहीं बरसता है सोना

[Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. hindi.informalnewz.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है ]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments