Home Lifestyle Chanakya Niti New tips: “व्यक्ति को धनवान नहीं बनने देती ये आदतें”...

Chanakya Niti New tips: “व्यक्ति को धनवान नहीं बनने देती ये आदतें” जानिए क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य?

0
Chanakya Niti New tips: "These habits do not allow a person to become rich" Know what Acharya Chanakya says?

Chanakya Niti Hindi हर व्यक्ति चाहता है कि वह जीवन में खूब धन और नाम कमाए। इस विषय में आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ अर्थात चाणक्य नीति में बताया गया है कि मनुष्य की कुछ आदतें ही उसके अमीर बनने में बाधा डालती हैं। ऐसे में इन आदतों को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए। आइए जानते हैं वह आदतें कौन-सी हैं।

Chanakya Niti tips: आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र और नीतिशास्त्र का जनक माना जाता है। उन्होंने अपने नीति ग्रंथ यानी चाणक्य नीति में मनुष्य के जीवन को सरल और सफल बनाने से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया है। आर्चाय चाणक्य की माने तो व्यक्ति की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो उसे अमीर बनने से रोकती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस आदतों का शिकार हैं तो इन्हें आज ही छोड़ दें।

न छोड़ें झूठे बर्तन

कई लोगों की आदत होती है कि वह रात में रसोई में झूठे बर्तन छोड़ देते हैं। आचार्य चाणक्य की माने तो यह आदत व्यक्ति को कई परेशानियों में डाल सकती है। क्योंकि हिंदू धर्म में ऐसा माना गया है कि व्यक्ति की इस आदत से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं जिससे व्यक्ति को आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती है। इसलिए आज ही अपनी इस आदत को छोड़ दें।

महिलाओं का करें सम्मान

आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में बताते हैं कि जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान नहीं करते उनके घर में माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती। ऐसे में अपनी इस बुरी आदत को आज ही छोड़ दें। वरना आपकी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

न बोलें ऐसी बोली

व्यक्ति की मीठी वाणी किसी को भी मोह लेती है, लेकिन कुछ लोग हमेशा अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। इस पर आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति की ये आदत भी उसे धनवान बनने से रोक देती है। वहीं, अहंकार, धोखेबाजी जैसी आदतें भी व्यक्ति की बर्बादी का कारण बनती हैं।

 Read Also: जबरदस्त ऑफर! मोटरोला का तगड़ा स्मार्टफोन, 7000 से भी कम कीमत में खरीदें, तुरन्त चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version