Rahul Dravid: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। जबकि इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इंडिया के हेड कॉच (Rahul Dravid) की जमकर आलोचना हो रही है।
वहीं, अब टीम इंडिया जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है जहां टीम को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है जबकि हेड कोच राहुल द्रविड़ को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Jio New plan: Reliance Jio ने लॉन्च किए 5 बेस्ट नए प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन
राहुल द्रविड़ को दिया जा सकता है आराम
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैच के लिए वह टीम के साथ जा सकते हैं।
क्योंकि, इस दौरे के बाद टीम को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और सितंबर में एशिया कप 2023 खेला जाना है। जबकि अक्टूबर और नवंबर के महीने में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है जिसके चलते हेड कोच राहुल द्रविड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
वीवीएस लक्ष्मण को बनाया जा सकता है कोच
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हेड कोच पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को बनाया जा सकता है। क्योंकि, ऐसा पहले भी किया गया है जब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया तब टीम इंडिया का हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को ही बनाया गया था।
ऐसा इस लिए भी किया जा सकता है क्योंकि, राहुल द्रविड़ लगातार तीनों फॉर्मेट की कोचिंग कर रहे हैं और उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया जाना भी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी बालों की समस्या से हैं परेशान तो रात में सिर पर लगाकर छोड़ दें तेल, दोगुनी रफ़्तार से होगी बालों की ग्रोथ