Thursday, May 9, 2024
HomeNewsJio New plan: Reliance Jio ने लॉन्च किए 5 बेस्ट नए प्रीपेड...

Jio New plan: Reliance Jio ने लॉन्च किए 5 बेस्ट नए प्रीपेड प्लान, फ्री मिलेगा JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन

JioSaavn Pro bundled plans launched: नए जियो प्लान की कीमत 269 रुपये से 789 रुपये के बीच है। जानें इनके बारे में…

JioSaavn Pro bundled plans launched: जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने 5 नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जिनके साथ JioSaavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, अब इन 4 देशों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

बता दें कि जियो(JIO) सावन प्रो एक प्रीमियम म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है जिसमें एड-फ्री म्यूजिक, अनलिमिटेड डाउनलोड, हाई-क्वॉलिटी ऑफलाइन म्यूजिक और जियोट्यून्स की सुविधा मिलती है। जियो का नया ऑफर 28, 56 और 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के लिए उपलब्ध है। नए जियो प्लान की कीमत 269 रुपये प्रति माह से शुरू होती है।

रिलायंस जियो ने म्यूजिक लवर्स के लिए ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन वाले बंडल प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जियो के नए प्लान्स ग्राहकों की मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की जरुरतों को पूरा करेगा।

‘जियो सावन प्रो’ के सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहक को अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो मिलेगा और वो भी ब्रेक फ्री यानी बिना किसी एडवरटाइजमेंट के। बताते चलें कि जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 99 रु प्रतिमाह में मिलता है।

Read Also: CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका! IPL 2024 में CSK के कप्तान नहीं होंगे MS धोनी

रिलायंस जियो के नए प्रीपेड प्लान

28 दिनों से 84 दिनों की वैद्यता वाले इन नए ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत 269 रु से होती है। 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा और 28 दिनों की वैद्यता वाला प्लान 269 रु में मिलेगा वहीं 56 दिनों की वैद्यता के साथ यही प्लान ग्राहक को 529 रु का पड़ेगा। अगर ग्राहक समान प्लान में 84 दिनों की वैद्यता चाहता है तो उसे 739 रु चुकाने होंगे।

प्रतिदिन 2जीबी डेटा वाला ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान 56 और 84 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। 56 दिनों की वैद्यता वाले प्लान के लिए ग्राहक को 589 और 84 दिनों वाले के लिए 789 रु चुकाने होंगे।

‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा नए और पुराने दोनों तरह के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं। सक्रिय रिचार्ज प्लान वाले ग्राहक जियो-सावन पर स्विच कर सकेंगे। प्लान रिचार्ज के बाद यूजर्स को जियो-सावन ऐप डाउनलोड कर साइन इन करना होगा। ग्राहक आसानी से ऐप सेटिंग में अपनी पसंदीदा संगीत भाषा को सेट कर सकते हैं और अपने सब्सक्रिप्शन विवरण को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन को कैसे एक्टिवेट और इस्तेमाल करें:

  • MyJio, Jio.com, TPA या जियो स्टोर से जियो-सावन बंडल प्लान रिचार्ज करें।
  • JioSaavn ऐप को उसी Jio मोबाइल नंबर से डाउनलोड और साइन-इन करें जिस पर JioSaavn Pro बंडल्ड रिचार्ज किया गया है।
  • JioSaavn pro का आनंद लें क्योंकि सब्सक्रिप्शन अपने आप सक्रिय हो जाता है।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पाकिस्तान की टीम हुई बाहर, अब इन 4 देशों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments