Home Tec/Auto आ गयी कन्फर्म डेट; 9 सितंबर को लांच होगा Motorola का Flip...

आ गयी कन्फर्म डेट; 9 सितंबर को लांच होगा Motorola का Flip फोन, जानिए क्या होगी कीमत

0
Moto Razr 50

Moto Razr 50 Launch Date Confirm: Motorola ने हाल ही में मोटो रेज़र 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च दिया था। अब कंपनी भारत में एक नए किफायती फ्लिप फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अब भारत में इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। मोटोरोला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Moto Razr 50 फोन 9 सितंबर को भारत में दस्तक देगा।

Moto Razr 50 फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बेचा जाएगा। फोन के फीचर्स के बारे पहले से ही जानकारी मिल गई है। क्योंकि मोटोरोला रेज़र 50 चीन में पहले से ही उपलब्ध है। टीज़र से पता चलता है कि पिछले मोटो रेज़र 40 वर्जन की तुलना में बड़ी स्क्रीन है और लोग अब स्क्रीन को खोले बिना आउटर स्क्रीन पर ज्यादा काम कर पाएंगे। इस फोन का डिज़ाइन मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा जैसा ही दिखता है।

Moto Razr 50 के चीन वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

  • मोटोरोला रेज़र 50 स्मार्टफोन का भारतीय वैरिएंट चीन वर्जन जैसा ही होगा।
  • मोटो के इस फोन में 3.6-इंच pOLED आउटर डिस्प्ले और 6.9-इंच की मैंन स्क्रीन है जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन है।
  • फोन की आउटर स्क्रीन पर एक डुअल कैमरा सेटअप है और डिवाइस को अनफोल्ड करने पर आपका वेलकम एक सेंसर के साथ होता है।
  • इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और रियर पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
  • इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।
  • यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 30W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए 4,200mAh की बैटरी है।

Moto Razr 50 के चीन वैरिएंट की कीमत

  • मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा को भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
  • चीन में मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा की कीमत CNY 5,699 है जो लगभग 65,470 रुपये है।
  • Moto Razr 50 की कीमत CNY 3,699 (लगभग 42,496 रुपये) है।

Read Also: 

Exit mobile version