24GB RAM, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ देश का सबसे कम कीमत वाला तगड़ा स्मार्टफोन अब मार्केट में आ गया है आपको बता दें इसकी कीमत बहुत ही कम और फीचर्स बहुत शानदार होने वाले हैं। आइये जानते हैं इस फ़ोन के बारे में डिटेल्स में। टेक कंपनी itel ने भारतीय मार्केट के बजट सेगमेंट में बड़ा धमाका करते हुए एकसाथ दो फोन पेश किए गए हैं। नए itel P55 और itel P55+ में 24GB तक रैम मिलती है और इनकी कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है।
चाइनीज टेक कंपनी itel ने भारतीय बजट सेगमेंट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए बड़ा धमाका किया है। कंपनी लंबे वक्त से अपनी Power Series टीज कर रही थी और अब इसके नए फोन itel P55 और itel P55+ लॉन्च कर दि गए हैं। दावा है कि Poco P55 भारत का पहला 24GB रैम वाला बजट फोन है। आइए नए डिवाइसेज के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
दोनों ही नए डिवाइसेज बजट प्राइस पर ऐसे फीचर्स लेकर आए हैं, जो अब से पहले इस सेगमेंट में नहीं मिले। हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा इनमें 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ इन डिवाइसेज की रैम क्षमता बढ़ाई जा सकती है और इनमें 24GB तक रैम ऑफर की जा रही है। साथ ही 45W तक फास्ट चार्जिंग का फायदा भी इनमें मिल रहा है।
itel P55 और P55+ के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz डॉट-इन स्क्रीन और डायनमिक बार फीचर के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन्स में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है और Android T सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। इनमें फेस अनलॉक के अलावा साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। पहला फोन मूनलिट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलिएंट गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और दूसरा रॉयल ग्रीन के अलावा मीटिओर ब्लैक कलर में आया है।
दोनों ही डिवाइसेज में बैक पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा और सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया। itel P55 और P55+ दोनों में ही 5000mAh बैटरी मिलती है और टाइप-C चार्जिंग मिलती है। इनमें क्रम से 18W और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। itel P55 में 256GB स्टोरेज के साथ 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चु्अल) रैम और itel P55+ में 128GB स्टोरेज के साथ 24GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 16GB वर्चु्अल) रैम दी गई है।
इतनी है itel P55 और P55+ की कीमत
नए स्मार्टफोन्स की सेल 13 फरवरी से शुरू होगी और इन्हें Amazon से ऑर्डर किया जा सकेगा। दोनों पर 500 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है। itel P55 का 4(+8GB)+128GB वेरियंट 6,999 रुपये और 8(+16GB)+128GB वेरियंट 8,999 रुपये में ऑफर के साथ मिलेगा। वहीं, itel P55+ के इकलौते 8(+16GB)+128GB वेरियंट को ऑफर के साथ 9,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Read Also: भारत में तहलका मचाने आ गया दमदार, शानदार, जानदार Vivo का 5G स्मार्टफोन, देखें डिटेल्स