Itel P55 और Itel P55+ : 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी के साथ itel ने लॉन्च किया दमदार फीचर्स वाला धाँसू स्मार्टफोन आपको बता दें, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी, 6.6-इंच डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है. आइए आपको इनके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स ,कीमत वाला तगड़ा स्मार्टफ़ोन के बारे में जानते हैं।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम itel P55 और itel P55+ है. यह बजट स्मार्टफोन हैं, जो यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स ऑफर करते हैं. Itel P55+ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 256GB स्टोरेज मिलती है. दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी, 6.6-इंच डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है. आइए आपको इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Itel P55 और Itel P55+ की कीमत
Itel P55 का 4GB + 128GB मॉडल 7,499 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा. यह फोन मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा. Itel P55+ के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 9,499 रुपये है. यह फोन रॉयल ग्रीन और मेटेओर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. दोनों स्मार्टफोन 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से अमेजन पर उपलब्ध होंगे.
Read Also: डेविड बेडिंघम, केन विलियमसन की बल्लेबाजी के हुए फैन, “बेहतर खिलाड़ी बन जाएंगे”
Itel P55 और Itel P55+ Specifications
Itel P55 और P55+ में 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें डायनामिक बार मिलता है जो अलर्ट और सूचनाओं के आधार पर अपना रूप बदलता है. दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलते हैं. ये डिवाइस Unisoc T606 12nm प्रोसेसर और Mali G57 MP1 GPU से लैस हैं.
Itel P55 और Itel P55+ Storage
स्टैंडर्ड Itel P55 में 4GB और 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से और बढ़ाया जा सकता है. इसमें 16GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है. वहीं, Itel P55+ में 8GB रैम (8GB वर्चुअल रैम) और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
Itel P55 और Itel P55+ प्राइमरी कैमरा
कैमरा की बात करें तो दोनो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी AI कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है. सेफ्टी के लिए इन फोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C और NFC (केवल P55+) सपोर्ट मौजूद है. Itel P55 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और Itel P55+ में भी 5,000mAh की बैटरी है लेकिन इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट है.
itel p55 5g, itel p55 plus, itel p55t, itel p55 5g price, itel p55 series, itel p55 4g, itel p55 5g back cover, itel p55 plus 5g, itel p55 5g review, itel p55t price, itel p55 plus price, itel p55+ price in india, itel p55 5g mobile, itel p55 5g price in india, itel p55 antutu score, itel p55 amazon, itel p55 android 14 update, itel p55 auto brightness, itel p55 antutu benchmark,itel p55 android version, itel p55 android, itel p55 and price, itel p55 and itel a70, itel p55 amazon quiz,
Read Also: 24GB RAM, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ देश का सबसे कम कीमत वाला तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत, फीचर्स