Home Coronavirus Update Covid 19 in india:”हो जायें सावधान”, वैक्सीन की 2 डोज ली हों...

Covid 19 in india:”हो जायें सावधान”, वैक्सीन की 2 डोज ली हों या 3 संक्रमण का नया वैरिएंट आपको भी पहुंचा सकता है खतरा, जानिए क्या हैं इस नए वैरियंट के लक्षण

0
Covid 19 in india:"हो जायें सावधान", वैक्सीन की 2 डोज ली हों या 3 संक्रमण का नया वैरिएंट आपको भी पहुंचा सकता है खतरा, जानिए क्या हैं इस नए वैरियंट के लक्षण

COVID-19 cases in india: भारत में COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट XBB.16 है. इस नए सब-वैरिएंट पर एक्सपर्ट और WHO का क्या कहना है, लक्षण क्या हैं और यह कितना खतरनाक है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

COVID-19 cases in india: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 3641 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 20,219 हो गई है. एक दिन में 11 मौतें भी रिकॉर्ड की गई हैं. यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल में केस तो बढ़े ही हैं, साथ ही साथ महाराष्ट्र से तीन और दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौत दर्ज की गई हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: गुजरात टीम का ये खूंखार खिलाड़ी भारतीय टीम का बनेगा हिस्सा’, इस युवा खूंखार खिलाड़ी के दीवाने हुए हार्दिक पांड्या

भारत में कोरोना के मामले जो लगातार बढ़ रहे हैं, उसके पीछे ओमिक्रॉन का नया सबवैरिएंट है जिसके 60 प्रतिशत से अधिक मामले हैं. यह वैरिएंट कौन सा है, इसके लक्षण क्या हैं? इस बारे में एक्सपर्ट का क्या कहना है? यह जान लीजिए.

तेजी से फैल रहा नया सब-वैरिएंट

भारत सरकार द्वारा स्थापित जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं की एजेंसी भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट XBB.1.16 है जिसके अभी 60 प्रतिशत मामले हैं.

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम लेब्रोरेट्री के एक मेंबर ने कहा है कि देश में 25 से 30 प्रतिशत मामले केवल XBB वैरिएंट और उसके सब-वैरिएंट के हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 27 फरवरी 2023 से लेकर 26 मार्च 2023 तक देश में बढ़ रहे कोविड के मामलों पर कहा है कि भारत में बढ़ रहे कोरोना के पीछे ओमिक्रॉन वैरिएंट का नया सब-वैरिएंट XBB.1.16 है.

इसे भी पढ़ें – DC vs GT, IPL 2023: गुजरात के खिलाफ अक्षर पटेल ने इसलिए नहीं की गेंदबाजी, डेविड वॉर्नर ने किया चौकाने वाला खुलासा

इन लोगों को है अधिक खतरा

सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के मेंबर ने कहा, ‘कोविड -19 वायरस की जीनोमिक वैरिएशन की मॉनिटरिंग करने वाली लेब्रोरेट्री का एक नेटवर्क इंसाकॉग शुक्रवार को एक मीटिंग करेगा. अब तक के मामलों को देखकर कहा जा सकता है कि वायरस के म्यूटेशन में असामान्य पैटर्न नहीं देखा गया है.’

मेंबर ने आगे कहा, ‘देश भर में पिछले दो हफ्तों में सीवेज के नए नमूनों से इस बात का पता चलता है कि कोरोना से होने वाली मौतों और हॉस्पिटल में भर्ती होने के पीछे ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट XBB.1.16 है और यह उन लोगों को चपेट में ले रहा है जो लोग पहले से किसी बीमारी से पीड़ित है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर हम नजर रख रहे हैं. कुल मामलों में से ज्यादातर मामले XBB वैरिएंट के अलग-अलग सब-वैरिएंट्स के ही हैं. ये सभी मामले ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (Breakthrough infection) हैं यानी कि लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज भी ली हो, वे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं.’

वायरस की गंभीरता के बारे में बात करते हुए मेंबर ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोगों ने दो खुराक ली हैं या तीन. यह वैरिएंट वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है. लेकिन इस वैरिएंट के लिए अच्छी बात यह है कि इस वैरिएंट की गंभीरता में वृद्धि नहीं हुई है.

लेकिन इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए यह वैरिएंट देश के कई राज्यों में फैल गया है जिससे पता चलता है कि यह वायरस एक्टिव है और सभी जगह फैला हुआ है. इसके कारण ही देश में बीते हफ्तों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है.

इसे भी पढ़ें – RR vs PBKS: राजस्थान और पंजाब, संजू सैमसन और शिखर धवन की जंग आज जानिये कौन किस पर भारी

140 प्रतिशत तेजी से फैलता है नया वैरिएंट

कोरोना के नए वैरिएट्स पर नजर रखने वाले और WHO के वैक्सीन सेफ्टी नेट के सदस्य, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक और मंगला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बिजनौर के कंसल्टेंट डॉ. विपिन एम वशिष्ठ (Vipin M Vashishtha) के मुताबिक, ‘XBB.1.16 वैरिएंट XBB.1.5 की अपेक्षा 140 प्रतिशत तेजी से वृद्धि करता है जो इसे और अधिक आक्रामक बनाता है.

इस वैरिएंट में तीन अतिरिक्त स्पाइक म्यूटेशन, E180V, K478R, और S486P हैं. कोविड वायरस के नए म्यूटेशन इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट जिसमें से XBB 1.16 एक सब-वैरिएंट है की फैलने की क्षमता काफी अधिक है.’

XBB 1.16 के लक्षण

देश में तेजी से फैल रहे XBB 1.16 वैरिएंट के बारे में कोई अलग लक्षण सामने आए हैं. कोरोना के पुराने वैरिएंट के लक्षण जैसे थकान, गले में खराश, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, नाक बहना और खांसी आदि XBB 1.16 वैरिएंट के भी लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को पेट दर्द और बेचैनी और दस्त की शिकायत भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – Huge Discount! iPhone 13 Pro Max पर पाइये Huge डिस्काउंट! अभी खरीदा तो खुल जाएगी किस्मत

किन लोगों को अधिक खतरा

ICMR कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स/जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, वृद्ध या 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिन्हें हृदय रोग और कोरोनरी धमनी रोग है, डायबिटीज है, इम्यूनिटी कमजोर है, एचआईवी पॉजिटिव हैं, फेफड़े, किडनी या लीवर की बीमारी है, सेरेब्रोवास्कुलर है, मोटापा है और जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उन लोगों को कोरोना का खतरा अधिक है.

XBB 1.16 से कैसे बचें

अगर किसी को लक्षण नजर आते हैं सबसे पहले अपने आपको आइसोलेट कर ले और फिर कोरोना की जांच कराए. वहीं मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है जिसके लक्षण कोरोना जैसे हैं. हो सकता है आपको सामान्य फ्लू हो. इसलिए बिना जांच कराए और डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई भी मेडिसन ना लें.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे खांसी, जुकाम और नाक बहने के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और यदि ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, कोविड गाइडलाइन का पालन करें ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगा महामुकाबला, इसप्रकार होगी दोनों टीमों को झक्कास प्लेइंग इलेवन टीम

Exit mobile version