Friday, May 3, 2024
HomeNewsCricketer Retirements player List 2024 : 2024 में MS धोनी, शिखर...

Cricketer Retirements player List 2024 : 2024 में MS धोनी, शिखर धवन समेत ये दिग्गज इंटरनेशनल क्रिकेट से लेंगे सन्याश

Indian Cricketers who can retire in 2024: 2024 साल 2023 खत्म होने में बस कुछ घंटे शेष हैं. क्रिकेट के लिहाज से यह साल उतार-चढ़ाव भरा रहा. भारतीय क्रिकेट की बात करें तो इस साल टीम दो बार ICC ट्रॉफी जीतते-जीतते रह गई. हालांकि, कई खिलाड़ियों के लिए यह साल प्रदर्शन के लिहाज से काफी शानदार रहा. वहीं, कई टीम में मौके के इंतजार में ही बैठे रहे. आइए जानते हैं. कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जो शायद 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.

टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन

टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन को 2023 में भारत की मेन टीम से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का भी हिस्सा नहीं रहे. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2018, जबकि आखिरी टी20 मैच 2021 में खेला था. वहीं, आखिरी वनडे मैच 2022 में खेला था. लगातार टीम में जगह न मिलने के चलते हो सकता है वह 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दें. धवन 38 साल के हैं.

 Read Also: Jasprit Bumrah: बुमराह के तोड़ेंगे ये धांसू रिकॉर्ड, रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र एक कदम दूर

दिनेश कार्तिक

Cricketer Retirements player List 2024
Cricketer Retirements player List 2024

दिनेश कार्तिक भी उन भारतीयों में से एक हैं जो 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. उन्होंने 2022 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में आईपीएल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आश्चर्यजनक वापसी की. हालांकि, उसके बाद से उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. वह आईपीएल में भी कुछ खास नहीं कर सके. जिससे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी के रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं. दिनेश कार्तिक 38 साल के हैं.

विकेटकीपिंग बल्लेबाजी के रूप में खेलने वाले रिद्धिमान साहा

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग बल्लेबाजी के रूप में खेलने वाले रिद्धिमान साहा भी 2024 में रिटायरमेंट ले सकते हैं. वह आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनके लिए जगह बनाना बड़ी चुनौती है. 2023 में कई ऐसे मौके आए जब उनके टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिलने की उम्मीद लग रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रिद्धिमान साहा की उम्र 39 साल है.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा भी रिटायरमेंट लिस्ट में शामिल हैं. बहुत लोगों के लिए यह हैरानी वाली बात होगी लेकिन बता दें कि अमित मिश्रा ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. हालांकि, भारत के लिए वह काफी लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं. वह आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के लिए खेले थे. मिश्रा की उम्र 41 साल है.

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर 2024 में हर क्रिकेट फैन की नजरें रहने वाली हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी के लिए यह आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी 42 साल के हो चुके हैं. वह आईपीएल 2023 में कई बार घुटने में दर्द से जूझते दिखाई दिए थे. टूर्नामेंट के बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी. ऐसे में हो सकता है उम्र और फिटनेस को देखते हुए वह 2024 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलें.

 Read Also: IND v SA 2nd test match: भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का बदल गया टाइम, जानिए कितने बजे से लाइव देख पाएंगे मैच

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments