Home News करोड़ो यूजर WhatsApp की चपेट में, ये यूज़ करने के लिए देने...

करोड़ो यूजर WhatsApp की चपेट में, ये यूज़ करने के लिए देने होंगे पैसे, कल से नया नियम लागू

0
करोड़ो यूजर WhatsApp की चपेट में, ये यूज़ करने के लिए देने होंगे पैसे, कल से नया नियम लागू

WhatsApp की चपेट में आये करोड़ों यूजर, फ्री नहीं अब यूज़ करने के देने होंगे पैसे कल से लागू हो जायेगा नया नियम बता दें , WhatsApp ने दिया करोड़ो यूजर को झटका मेसेज भेजने के अब लगेंगे पैसे नया नियम 1 जून से लागू मैसेजिंग एप ने अपने करोड़ों ग्राहकों हेतु नए नियम लागू कर दिए हैं। भारत देश के साथ-साथ संपूर्ण विश्व में करोड़ों लोग व्हाट्सऐप का प्रयोग करते हैं। व्हाट्सऐप आजकल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। जैसे-जैसे इंटरनेट ने तरक्की की है वैसे-वैसे हमारे जीवन को सरल बनाने हेतु दिन-प्रतिदिन नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं।

व्हाट्सएप बिजनेस का उद्देश्य || purpose of whatsapp business

बता दे की इन्हीं प्रयोगों में से एक है। व्हाट्सएप से हम चंद सेकेंड में अपनी बात विश्व के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति के पास पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप से आप विश्व के किसी भी कोने में बैठे अपने दोस्तों के पास कोई भी फोटो वीडियो या पीडीएफ फाइल वगैरह भी सेंड कर सकते हैं। व्हाट्सएप बिजनेस के उद्देश्य से भी काफी अहम माना जाता है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप से हम हमारे दोस्तों को पेमेंट वगैरा भी ट्रांसफर कर सकते है।

WhatsApp मेटा || whatsapp meta

मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप (WhatsApp) समय-समय पर अपने ग्राहकों हेतु नियम बदलते रहता है। व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने ग्राहकों के लिए मैसेज कैटेगरी हेतु कुछ नए नियम लागू करने की घोषणा की हैं। यह नियम 1 जून 2024 से लागू हो जाएंगे। व्हाट्सएप के नए नियमों के तहत अब आपको प्रति मैसेज 2.3 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। व्हाट्सऐप (WhatsApp) द्वारा लागू किए गए नए नियम इंटरनेशनल मैसेज कैटिगरी के लिए मान्य होंगे।

“आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी।”

Exit mobile version