Home News CSK vs RCB: महेंद्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ ईमानदारी से...

CSK vs RCB: महेंद्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ ईमानदारी से नहीं ‘बेईमानी’ से स्टम्पिंग कर जीता मैच, अंपायर की भी आंखें हुई चकाचौंध

0
CSK vs RCB: महेंद्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाफ ईमानदारी से नहीं 'बेईमानी' से स्टम्पिंग कर जीता मैच, अंपायर की भी आंखें हुई चकाचौंध

CSK vs RCB, IPL 2023 : CSK ने RCB को हरा दिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में धोनी ने दो बेहतरीन कैच लिए. और अपनी टीम को आठ रन से जीत दिलाई. लेकिन इस मैच के दौरान धोनी ने एक ऐसी गलती की, जो पकड़ में आ जाती तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था.

बात RCB की पारी के पंद्रहवें ओवर की है. रविंद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन छक्का मारा. ओवर की अगली गेंद. ऑफ स्टंप पर गिरकर बाहर की ओर निकले. कार्तिक इसे ऑफ ड्राइव करना चाहते थे. लेकिन गेंद और बल्ले का कनेक्शन नहीं बना.

इसे भी पढ़े – IPL 2023: CSK vs RR को मिली 2.2 करोड़ की व्यूअरशिप, इतिहास में पहली बार बन गया नया रिकॉर्ड

ऐसा लगा कि धोनी ने विकेट के पीछे से गेंद कलेक्ट की, स्टंप बिखेरे और आउट की अपील कर दी. अंपायर ने रीप्ले देखा, परखा, चेक किया. और पाया कि जब धोनी ने स्टंप बिखेरे तब कार्तिक के पैर क्रीज़ के अंदर, जमीन पर थे. ये गेंद डॉट रही. अगली गेंद पर सिंगल आया. और अब 30 गेंदों में RCB को 58 रन चाहिए थे.

MS Dhoni No Ball

लेकिन ब्रो यहीं तो खेल हो गया. दरअसल धोनी ने पंद्रहवें ओवर की पांचवीं गेंद विकेट के पीछे नहीं, आगे से कलेक्ट की थी. यानी कार्तिक को स्टंप करने की जल्दी में माही नियम भूल गए थे.

विकेट के आगे कलेक्ट की गई गेंद अपने आप नो बॉल हो जाती है. लेकिन तमाम रीप्लेज के बावजूद अंपायर ने यह नहीं देखा. और RCB वाले इतने होपलेस थे, कि उन्होंने रिव्यू ही नहीं लिया. और माही की बेईमानी पकड़ में नहीं आई. अब इससे पहले कोई भड़के, आपको बता देते हैं कि हम माही को बेईमान क्यों कह रहे हैं. दरअसल MCC के नियम संख्या 27.3 के मुताबिक,

‘गेंद खेल में आने से लेकर जब तक बल्ले या स्ट्राइकर को ना छू ले, या फिर विकेट ना क्रॉस कर जाए, या फिर स्ट्राइकर रन लेने की कोशिश ना करे, स्ट्राइकर एंड पर विकेटकीपर को पूरी तरह से विकेट के पीछे ही रहना है. अगर विकेटकीपर इस नियम का पालन करने में असमर्थ रहता है, तो स्ट्राइकर एंड का अंपायर इसे नो बॉल करार दे दे.’

अब सोचिए, अगर ये नो बॉल होती. RCB को यहां एक रन के साथ एक एकस्ट्रा गेंद भी मिलती. और इस क़रीबी मुकाबले में ये दोनों ही चीजें कितना असर डाल सकती हैं. आपको पता ही है. इस तरह से बेंगलुरु की टीम जीत भी सकती थी

इसे भी पढ़े – हार्दिक पंड्या की टीम को लगा हार का दूसरा झटका, संजू सैमसन-हेटमायर की बल्लेबाजी ने गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों की उड़ायी धज्जियां, तो हार्दिक पंड्या के छलक आये सू

Exit mobile version