Saturday, May 4, 2024
HomeNewsCSK vs SRH, IPL 2023 : रविंद्र जडेजा ही नहीं इस विदेशी...

CSK vs SRH, IPL 2023 : रविंद्र जडेजा ही नहीं इस विदेशी खिलाड़ी की भी चमक गयी किस्मत, चेन्नई ने हैदराबाद को बुरी तरह रौंदा

CSK vs SRH Highlights: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज की. चेन्नई की सीजन में यह चौथी जीत रही. सीएसके के लिए दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और डेवोन कॉनवे ने जीत में बड़ा योगदान दिया.

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Highlights: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. हैदराबाद टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स टीम के हाँथ लगा खुशियों का खजाना, डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स कैसे बनेगी आईपीएल चैंपियन

जडेजा ने मचाया धमाल

धुरंधर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर उतरी सनराइजर्स टीम के लिए सर्वाधिक 34 रन ओपनर अभिषेक शर्मा ने बनाए. हैरी ब्रूक (18) और शर्मा ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े जबकि शर्मा और राहुल त्रिपाठी (21) ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की.

कॉनवे का बल्ले से कमाल

चेन्नई के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने बल्ले से कमाल किया और 57 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. कॉनवे ने अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा. गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. हैदराबाद के लिए मयंक मार्कंडेय ने 2 विकेट लिए.

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli lost blue tick Today: Big News! ‘Elon Musk मुझसे गद्दारी करबे…’ Virat Kohli को लेकर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्‍स से फैंस के उड़ाये होश

नहीं चल पाया हैदराबाद का कोई बल्लेबाज

हैदराबाद के लिए मिडिल-ऑर्डर में कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बन सकी. उसके बल्लेबाज रनगति बढ़ाने में नाकाम रहे. जडेजा और महीश तीक्षणा ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा. महेंद्र सिंह धोनी ने 7वें से 15वें ओवर के बीच लगातार स्पिनरों से गेंदबाजी कराई.

जडेजा ने शर्मा, त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल (2) को पवेलियन भेजा. स्पिनरों का इतना दबदबा था कि 10.3 ओवर के बाद सनराइजर्स के बल्लेबाज अगले 6 ओवर तक कोई चौका नहीं लगा सके. ब्रूक ने तुषार देशपांडे को 2 चौके लगाए लेकिन आकाश सिंह की गेंद पर गायकवाड़ को कैच देकर लौटे.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: KKR को हार मिलते ही कप्तान नितीश राणा हुए आगबबूला, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments