Thursday, April 25, 2024
HomeTec/AutoCyber Security: Big News! अकेले में न देखें ऐसे वीडियो, नहीं...

Cyber Security: Big News! अकेले में न देखें ऐसे वीडियो, नहीं पड़ जाएंगे लेने के देने, आज ही छोड़ दें ये आदत, वरना जाना पड़ सकता है जेल

Ban Content In India: आपको जानकारी रखनी चाहिए कि डिवाइस पर आपको किस तरह का कंटेट नहीं देखना है क्योंकि अगर ये गलती आपने की तो ये काफी मंहगा भी पड़ सकता है.

Cyber Crime on internet: इंटरनेट (Internet) पर कुछ कंटेट ऐसा भी है जिसे भारत सरकार ने बैन (Ban Content In India) कर रखा है. बैन कंटेट में अडल्ट कंटेट भी शामिल है. लेकिन फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे भारत में बैन कंटेट को देखते हैं, जिससे वो मुश्किल में पड़ सकते हैं. उन्हें ये पता नहीं होता है कि इसका गलत असर भी पड़ सकता है. हालांकि कुछ लोग खुद को चालाक समझते हैं और Incognito Mode ऑन करके बैन कंटेट को देखते हैं लेकिन, ऐसा करके भी वो नहीं बच सकते हैं. उन्हें लगता है कि किसी को पता नहीं चलेगा कि वो अपने मोबाइल पर क्या देख रहे हैं लेकिन वो गलतफहमी में हैं, जब आप अश्लील कंटेट देख रहे होते हैं तो हजारों एआई बॉट (AI BOT) की नजर आप पर होती है. आइए जानते हैं मोबाइल पर इस तरह का कंटेट देखने से क्या नुकसान हो सकते हैं.

इसे भी पढ़े – White Hair: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे है

खुफिया एजेंसियों की नजर में हमेशा रहते हैं आप, इसलिए न करें ऐसे काम

जान लीजिए कि अगर आप अपने मोबाइल पर चोरी-चुपके अश्लील कंटेट देखते हैं तो आप पर खुफिया एजेंसियों की नजर रहती है. दरअसल जब आप अश्लील कंटेट अपने मोबाइल पर देखते हैं तो इसकी जानकारी मोबाइल सर्विस ऑपरेटर को दे दी जाती है. इसके साथ ही आपके फोन में मौजूद ऐप्स भी नजर होती है. वहीं आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री की जानकारी भी खुफिया एजेंसियों के पास होती है.

इसे भी पढ़े – Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर देखें फायदा

आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री का ऐसे किया जाता है इस्तेमाल

अगर आप अपने मोबाइल पर अश्लील कंटेट सर्च करते हैं तो वो आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री में दिखाई देता है. आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री से आपको ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी चेक किया जाता है. ये सब देखने के बाद तय किया जाता है कि आपको मोबाइल पर कौन-सा विज्ञापन दिखाया जाना है.

इसे भी पढ़े – फेसबुक मे आये नये फीचर्स का कमाल , केवल एक अकाउंट से 5 प्रोफाइल बना पाएंगे यूजर

बैंकिंग डिटेल्स लीक होने का खतरा

गौरतलब है कि अगर आप अश्लील कंटेट को देखने के लिए पैसे देते हैं तो आप सबसे ज्यादा खतरे में हैं. आपकी बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती हैं और इसकी मदद से आपके अकाउंट से पैसों को निकाला जा सकता है, इसलिए सावधान रहें.

मैलवेयर आपके स्मार्टफोन को कर सकता है डेड

बता दें कि अगर आप किसी अश्लील वेबसाइट पर जाकर कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो आपके डिवाइस में मैलवेयर की एंट्री हो सकती है. यह मैलवेयर आपकी जासूसी कर सकता है. आपके निजी फोटो और वीडियो लीक हो सकते हैं. इसको लेकर आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े – IND vs ENG: हार के बाद कप्तान रोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर कहा- टीम के ये खिलाड़ी है हार के जिम्मेदार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments