Home News DC vs KKR, Ferozeshah Kotla: फिरोजशाह कोटला में आमने-सामने होंगी...

DC vs KKR, Ferozeshah Kotla: फिरोजशाह कोटला में आमने-सामने होंगी DC vs KKR यहाँ जाने पिच और मौसम का कैसा रहेगा हाल

0
DC vs KKR, Ferozeshah Kotla: फिरोजशाह कोटला में आमने-सामने होंगी DC vs KKR यहाँ जाने पिच और मौसम का कैसा रहेगा हाल

DC vs KKR, Ferozeshah Kotla: आईपीएल 2023 का 28वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 20 अप्रैल गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रही है। टीम अब तक खेले गए पांच में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई।

वहीं दूसरी ओर केकेआर को भी पांच में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता अपने पिछले दोनों मैच हारकर दिल्ली में खेलने आ रही है। ऐसे में जहां डीसी केकेआर पर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी। तो वहीं केकेआर वापसी विनिंग ट्रैक पर आना चाहेगी। तो आइये ऐसे में जानते हैं इस रोचक मैच में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।

इसे भी पढ़ें – How To Dye Hair Naturally: आज ही अपनाइये सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच एक ऐसी पहेली है जिसको आज तक कोई नहीं समझ पाया है। हालांकि यह पिच थोड़ी धीमी रहती है। यहां पर गेंद बल्ले पर थोड़ा फंस कर आती है। स्पिनर्स को फिरोजशाह कोटला मैदान में अधिक मदद मिलती है।

कभी यहां पर गेंद बिल्कुल ही नीचे बैठ जाती है तो कभी कीपर को भी बीट कर देती है। इसी के साथ मैदान छोटा होने की वजह से कोटला में चौकों-छक्कों की बारिश भी होती है। जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करते हुए दिख सकती है।

जानिए कैसी है दिल्ली और कोलकाता मैच की वेदर रिपोर्ट

दिल्ली का मौसम गुरुवार को क्रिकेट के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहने वाला। आसमान में बादलों का साया देखने को मिल सकता है। अधिकतम तापमान दिल्ली में 20 अप्रैल को 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस।

इसी के साथ 33 प्रतिशत ह्यूमिडिटी भी देखने को मिलेगी। वहीं 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली में बारिश के भी अधिक आसार हैं। ऐसे में दिल्ली और कोलकाता का मैच बारिश के कारण धुल भी सकता है।

इसे भी पढ़ें – PBKS vs RCB: कौन होगा किसपर भारी गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए किसका रहेगा जलवा? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल कहीं बारिश न कर दे मैच का मजा किरकिरा

Exit mobile version