Home News PBKS vs RCB: कौन होगा किसपर भारी गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए किसका...

PBKS vs RCB: कौन होगा किसपर भारी गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए किसका रहेगा जलवा? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल कहीं बारिश न कर दे मैच का मजा किरकिरा

0
PBKS vs RCB: कौन होगा किसपर भारी गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए किसका रहेगा जलवा? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल कहीं बारिश न कर दे मैच का मजा किरकिराPBKS vs RCB: कौन होगा किसपर भारी गेंदबाज या बल्लेबाज, जानिए किसका रहेगा जलवा? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल कहीं बारिश न कर दे मैच का मजा किरकिरा

PBKS vs RCB Pitch and Weather Report: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो ऐसी टीमें हैं जो अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। हालांकि दोनों टीमें फाइनल तक जरूर पहुंची है।

पंजाब: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच 20 अप्रैल गुरुवार को मोहाली क्रिकेट स्टडिययम में खेला जाएगा। जहां पुंजबा किंग्स अपना पिछले मैच जीतकर यहां पहुंचेगी तो वहीं आरसीबी अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर आ रही है। पॉइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप 4 से बाहर चल रही पंजाब पांचवे पायदान पर है जबकि आरसीबी आठवें।

इसे भी पढ़ें – Best Home Remedies For Hair: काले, घने और सिल्की बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुख्शा, सप्ताह के अंदर नजर आएगा फर्क

पंजाब और बैंगलोर के बीच एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमें मैच विनर्स से सजी हुई हैं। तो आइये जानते हैं पीबीकेएस और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले की पिच और उसके मौसम के बारे में।

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच की बात करें तो, इस मैदान की पिच पर काफी घास देखने को मिलती है। ऐसे में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल रहती है। तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा उछाल मिलता है जिससे वह बल्लेबाज को परेशानी में भी डालते हैं।

हालांकि अच्छा बाउंस होने की वजह से बल्लेबाजों को भी फायदा होता है। पारी के शुरुआती समय में मोहाली के इस मैदान पर बल्लेबाजों को थोड़ी ज्यादा सावधानी के साथ खेलना पड़ता है। वहीं मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम का पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है।

इसे भी पढ़ें – Less than 12 thousand rupees Best Smartphone: Smartphones offer! 12 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदें शानदार स्मार्टफोन

पंजाब और बैंगलोर के मैच की वेदर रिपोर्ट

गुरुवार को अगर मोहाली के मौसम की बात करें तो, मौसम काफी ज्यादा खराब रहने वाला है। आसमान में बादलों का ढकाव देखने को मिल सकता है।

जबकि बारिश की भी संभावना जताई जा रही है जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। 20 अप्रैल को मोहाली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस। वहीं 49 प्रतिशत ह्यूमिडिटी की उम्मीद है। इसके अलावा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

इसे भी पढ़ें – How To Dye Hair Naturally: आज ही अपनाइये सफेद बालों को काला करने का रामबाण इलाज, नेचुरल डाई बनाकर इस तरह करें इसका इस्तेमाल

 

Exit mobile version