OTT Release (23 to 29) December: ओटीटी पर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भी एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज मिलेगी. इस हफ्ते कई सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए यहां लिस्ट जानते हैं,
December OTT Release: ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. दिसंबर का आखिरी हफ्ता भी ओटीटी लवर्स के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरा रहेगा. दरअसल इस हफ्ते हॉरर कॉमेडी से लेकर सस्पेंस से भरी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज दिसंबर के लास्ट वीक में ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं.
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को दर्शको से खूब प्यार मिला. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
‘स्क्विड गेम‘ अब तक के सबसे ज्यादा पसंद किए गए कोरियाई शो में से एक है और ये सीरीज अपने दूसरे सीज़न के साथ कमबैक कर रही है. दूसरे सीजन में ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू पिछले सीज़न की अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाएंगे. सीरीज में यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, पार्क ग्यु-यंग, ली जिन-यूके, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ए-सिम, ली डेविड, चोई सेउंग-ह्यून, रोह जे-वोन, जो यू-री, और वोन जी-एन नए मेंबर्स हैं. ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
‘सोर्गावासल‘ कथित तौर पर 1999 के मद्रास सेंट्रल जेल दंगों पर आधारित है. फिल्म में आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिका में हैं. ‘सोर्गावासल’ 27 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
खोज: परछाइयों के उस पार में, वेद (शारिब हाशमी) अपनी लापता पत्नी मीरा की तलाश में निकलता है, जिसके बारे में उसका कहना है कि वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है. हालांकि, उसकी दुनिया तब उलट जाती है जब एक महिला (अनुप्रिया गोयनका स्टारर) उसके सामने आती है. सभी लोग उस महिला को मीरा बताते हैं. उसकी पहचान को सपोर्ट करने वाले भारी सबूतों के बावजूद, वेद इस बात पर अड़ा हुआ है कि वह उसकी पत्नी नहीं है. ये सीरीज काफी सस्पेंस से भरी है. इसे 27 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म, सिंघम अगेन, में डीसीपी बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) को आतंकवादी उमर हफीज (जैकी श्रॉफ) के पोते जुबैर हफीज (अर्जुन कपूर) के रूप में एक नए दुश्मन का सामना करना पड़ता है. जब जुबैर सिंघम की पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) का अपहरण कर लेता है, तो सिंघम उसे बचाने और जुबैर के ऑपरेशन को खत्म करने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ता है, जिसमें उनका साथ डीसीपी वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), इंस्पेक्टर संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव (रणवीर सिंह), डीसीपी शक्ति शेट्टी (दीपिका पदुकोण) और एसीपी सत्य बाली (टाइगर श्रॉफ) देते हैं. सिंघम अगेन ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 27 दिसंबर को स्ट्रीम होगी.
शरद केलकर अब अपनी नई सीरीज डॉक्टर्स में नजर आएंगें. ये सीरीज 27 दिसंबर को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.
हैरी पॉटर: विजार्ड्स ऑफ बेकिंग हमें एक जादुई बेक-ऑफ में ले जाती है. जेम्स, ओलिवर फेल्प्स कार्ला हॉल, जोज़ेफ़ यूसुफ, इवान्ना लिंच की ये सीरीज डिस्कवरी प्लस पर 25 दिसंबर को स्ट्रीम हो रही है.
इसे भी पढ़े-
- Bank Account Rules: बैंक अकाउंट में इतने रुपये जमा करने पर मिल सकता है टैक्स नोटिस, जानिए क्या है नियम
- WhatsApp Will Not Work: 1 जनवरी से Samsung सहित इन मोबाइल फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, चेक करें लिस्ट
- Post Office की धाकड़ स्कीम: ₹60,000 जमा करने पर इतने साल बाद मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, चेक डिटेल्स