WhatsApp Will Not Work: 1 जनवरी से Samsung, Motorola और दर्जनों मोबाइल फोन में WhatsApp नहीं चलेगा और 5 मई से कई iPhone पर भी व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा. पढ़िए पूरी लिस्ट.
1 जनवरी से दर्जनों Android मोबाइल फोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा. मतलब आप ना तो कोई मैसेज, फोटो, वीडियो, आदि किसी को भेज पाएंगे, और ना ही कोई और आपसे WhatsApp पर संपर्क कर पाएगा. व्हाट्सएप पर कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा भी बंद हो जाएगी. इसके अलावा 5 मई से कई सारे Apple iPhone पर भी व्हाट्सएप नहीं चलेगा. पढ़िए पूरी लिस्ट और जानिए ऐसा क्यों हो रहा है.
इन फोनों में 1 जनवरी 2025 से नहीं चलेगा व्हाट्सएप-
– Samsung Galaxy S3,
– Motorola Moto G,
– HTC One X
– Sony Xperia Z.
– Samsung Galaxy S3
– Samsung Galaxy Note 2, Samsung Galaxy S4 Mini
– Motorola Moto G (1st Gen)
– Motorola Razr HD
– Moto E 2014
– HTC One X
– HTC One X+
– HTCDesire 500
– HTCDesire 601
– LG Optimus G
– LG Nexus 4
– LG G2 Mini
– LG L90
– Sony Xperia Z
– Sony Xperia SP
– Sony Xperia T
– Sony Xperia V
इन iPhone पर 5 मई से नहीं चलेगा WhatsApp
सिर्फ Android Phone ही नहीं, व्हाट्सएप iOS 15.1 या पुराने वर्जन पर चलने वाले आईफोन के लिए भी समर्थन बंद कर देगा. इसलिए अगर आप iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus है, तो आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए इसे जल्द से जल्द अपग्रेड करना चाहिए. एंड्रॉइड यूजर्स के विपरीत, iPhone यूजर्स के पास 5 मई 2025 तक अपग्रेड करने का समय होगा.
क्यों आपके फोन में बंद हो जाएगा WhatsApp?
दरअसल 1 जनवरी 2025 से व्हाट्सएप (WhatsApp) लगभग एक दशक पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट पर चलने वाले एंड्रॉइड फोन पर काम करना बंद (WhatsApp Will Not Work) कर देगा. इस बदलाव का मतलब है कि 9-10 साल पहले जारी किए गए पुराने डिवाइस वाले यूजर्स के पास अब ऐप तक पहुंच नहीं होगी.
व्हाट्सएप ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए समर्थन समाप्त कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐप सुरक्षित, कुशल और मॉडर्न तकनीक के साथ रहे. पुराने OS-संचालित फोन के लिए समर्थन समाप्त करने के पीछे प्रमुख कारणों में से एक यह है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में कमजोरियां हो सकती हैं जिन्हें ठीक नहीं किया जा सकता है. यह संवेदनशील डेटा के लिए कम सुरक्षित हो जाते हैं.
अब क्या करें यूजर्स?
व्हाट्सएप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, समर्थित ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नए फोन में अपग्रेड करना आवश्यक होगा. व्हाट्सएप पर नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चलाने वाला फोन होना जरूरी है. यह फैसला ऐप की सिक्योरिटी और कार्यक्षमता बनाए रखने की जरूरत के अनुरूप है, जिसका पुराना सॉफ्टवेयर अब पर्याप्त रूप से समर्थन नहीं कर सकता है.
इसे भी पढ़े-
- Post Office की धाकड़ स्कीम: ₹60,000 जमा करने पर इतने साल बाद मिलेंगे ₹16,27,284 रूपये, चेक डिटेल्स
- सिम कार्ड का नया नियम: बदल गया है सिम कार्ड का नियम, 2 सिम कार्ड रखने वाले जरुर पढ़े ये खबर
- Samsung Galaxy S25 लांच से पहले इन Samsung स्मार्टफोन की गिरी कीमत