Home Sports जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक और शमी नहीं लेगा ये खतरनाक...

जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक और शमी नहीं लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, गेंद फेकता है गोली के रफ़्तार में

0

T20 World cup 2022 में अब गितनी के ही दिन बचे हैं. चोटिल जसप्रीत बुमराह के स्थान पर किसे टीम इंडिया के मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा? यह सवाल सबसे बड़ा है. मोहम्मद शमी और दीपक चाहर इस रेस में सबसे आगे हैं. इन दोनों में किसका दावा मजबूत है और क्यों ऐसा है? आइये यह आपको बताते हैं.जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक और शमी नहीं लेगा ये खतरनाक खिलाड़ी, गेंद फेकता है गोली के रफ़्तार में , आप जानकर हैरान हो जाएँगे इस खिलाड़ी का नाम जानकर

Read Also: IND v SA 1st ODI: कप्तान रोहित और विराट कोहली टीम इंडिया से बाहर, IND v SA वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को घर में टी20 सीरीज में हराकर एशिया कप में मिली नाकामी के दाग को कुछ हद तक तो धो लिया है. लेकिन, टीम इंडिया अब तक अपनी सबसे बड़ी परेशानी. यानी डेथ ओवर में गेंदबाजी का हल नहीं ढूंढ पाई है. चोट के कारण जसप्रीत बुमराह के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारत की परेशानी और बढ़ गई है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि बुमराह की जगह कौन लेगा? टीम इंडिया भी इसे लेकर परेशान है. इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है.

कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर टी20 के बाद यही बात कही. उन्होंने कहा कि बुमराह के रिप्लेसमेंट का फैसला हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद लेंगे. हालांकि, उन्होंने और कोच राहुल द्रविड़ ने यह इशारा जरूर किया कि बुमराह की जगह उस गेंदबाज को टीम में लिया जा सकता है. जिसके पास अनुभव हो और जो ऑस्ट्रेलिया में खेल भी चुका हो. खेलने का अनुभव हो. इस पैमायानी कोच और कप्तान का इरादा साफ है कि वो ऐसे गेंदबाज को बुमराह की जगह मुख्य स्क्वॉड से जोड़ना चाहते हैं, जिसके पास ऑस्ट्रेलिया मेंने पर देखें, तो बुमराह के रिप्लेसमेंट की रेस में शामिल मोहम्मद शमी और दीपक चाहर में से शमी का पलड़ा थोड़ा भारी है. यह कैसे है, यह आपको बताते हैं.

Read Also: कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड… जिसे सुनकर आपके पसीने छूट जायेंगे, ये है रिकॉर्ड

शमी की मौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती

शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के कई दौरे कर चुके हैं. 2020-21 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई थी तो शमी भी उस दौरे पर टीम के साथ गए थे. तब वनडे सीरीज में शमी भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 2 मैच में 4 विकेट लिए थे. वैसे, भारत यह सीरीज हार गया था. 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. तब टीम इंडिया ने 4 टेस्ट की सीरीज जीती थी. टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (21 विकेट) के बाद शमी ने ही सबसे अधिक 4 मैच में 16 विकेट लिए थे.

Read Also: Vivo V25 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ, ये रही फीचर्स और कीमत, Check here full details

शमी को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अधिक अनुभव

इतना ही नहीं, शमी ऑस्ट्रेलिया में हुआ 2015 का वर्ल्ड कप भी खेले हैं और उमेश यादव ( 8 मैच में 18 विकेट) के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे. तब शमी ने 7 मैच में 4.81 की इकोनॉमी और 17 के औसत से 17 विकेट लिए थे. हालांकि, शमी ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक ही टी20 खेला है. वहीं, चाहर ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ तीन टी20 मुकाबले खेले हैं और एक ही विकेट हासिल किया है. ऐसे में अगर आंकड़ों और अनुभव के आधार पर बुमराह के रिप्लेसमेंट को चुना जाता है तो फिर शमी का पलड़ा चाहर पर भारी है.

Read Also: Google Search latest update: गूगल पर कभी न सर्च करे इन 4 बातों को , नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल; समाज में हो जाएगी बदनामी

Exit mobile version