Home News Big Latest News! Google Pixel 7 और 7 Pro का प्री-ऑर्डर भारत...

Big Latest News! Google Pixel 7 और 7 Pro का प्री-ऑर्डर भारत में कल से होगा जारी, ये है फीचर्स और कीमत

0
Good News! सिर्फ 13,000 रुपये में मिल रहा 44 हजार वाला Google Pixel 6a, मार्केट में मचा रहा है धमाल, धांसू डिस्काउंट के साथ, Check here

भारत में Google Pixel 7 pro को 6 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो कि एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर होगा. फोन की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे IST पर होने वाली है, इसलिए प्री-बुकिंग का समय इवेंट खत्म होने के बाद शुरू होगा, Google Pixel 7 और 7 Pro का प्री-ऑर्डर भारत में कल से होगा जारी, आइये जानते है फीचर्स और कीमत के बारें में

Read Also: IND v SA 1st ODI: कप्तान रोहित और विराट कोहली टीम इंडिया से बाहर, IND v SA वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Google Pixel 7 pro: गूगल पिक्सल 7 सीरीज़, 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी अपने ‘Made by Google’ इवेंट में गूगल पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो को पेश करने के लिए तैयार है. लॉन्च से पहले भारतीय यूज़र्स के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में 6 अक्टूबर से इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो कि एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर होगा. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे 48,000 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा.

फोन की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे IST पर होने वाली है

फोन की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे IST पर होने वाली है, इसलिए प्री-बुकिंग का समय इवेंट खत्म होने के बाद शुरू होगा, और माना जा रहा है कि उसी समय हमें इन फोन की कीमत का भी पता चल जाएगा.

इसके अलावा इसकी कीमत को लेकर पहले भी कई जानकारी लीक हुई हैं. कुछ रिपोर्ट में US की कीमत का खुलासा कर दिया है. अफवाहों की मानें तो Pixel 7 की कीमत Pixel 6 के समान हो सकती है, जो कि $599 (48,900 रुपये) है, जबकि Pixel 7 Pro की कीमत यूएस में $899 (73,400 रुपये) से शुरू हो सकती है.

Read Also: Big News! IND vs SA: जीत के बाद KL Rahul ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा ये प्लेयर था Man Of The Match का असली हीरो, Check Here immediately

मिल सकते हैं ये फीचर्स

फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा पहले ही हो गया है. मालूम हुआ है कि पिक्सल 7 फोन को एंड्रॉयड 13 मिलेगा, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन टेंसर के साथ आएगा. इसमें फोटो, वीडियो के लिए पर्सनलाइज़ फीचर मिलेगा. साथ ही सिक्योरिटी और स्पीच रिक्ग्निशन के लिए भी अपडेट आएगा.

प्रो मॉडल के प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर को कथित तौर पर एक साथ जोड़ा जाएगा. एक तीसरा कैमरा भी होगा जिसे अलग से रखा जाएगा और इसे टेलीफोटो लेंस कहा जाता है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पिक्सल फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

Read Also: Big Latest News! रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक मैच हारने के बाद भी हँसते हुए नजर आये, ये वीडियो सोशलमीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

Exit mobile version