Home Health Papaya Leaf Dengue : डेंगू दूर-दूर तक नहीं आएगा नजर; पपीते के...

Papaya Leaf Dengue : डेंगू दूर-दूर तक नहीं आएगा नजर; पपीते के पत्ते को इस तरह करें इस्तेमाल

0
Papaya Leaf Dengue

Papaya Leaf Dengue: डेंगू बुखार काफी खतरनाक हो सकता है अगर प्लेटलेट्स तेजी से कम होने लगें। इसलिए डेंगू होने पर जरा भी लापरवाही न बरतें। डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद में पपीते के पत्ते के जूस को डेंगू के मरीज के लिए फायदेमंद माना गया है। हालांकि कई मेडिकल रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी है कि पपीते के पत्ते में ऐसे कई कंपाउंड पाए जाते हैं जो डेंगू से लड़ने में मदद करते हैं। National Library of Medicine की रिपोर्ट में कहा गया है कि पपीता में एल्कलॉइड, ग्लाइकोसाइड, टैनिन, सैपोनिन और फ्लेवोनोइड जैसे एक्टिव घटक पाए जाते हैं। डेंगू से पीड़ित मरीज के लिए पपीते के पत्ते किसी संजीवनी बूटी की तरह काम करते हैं। जानिए डेंगू होने पर पपीते के पत्तों का कैसे करें इस्तेमाल?

डेंगू में असरदार साबित होते हैं पपीते के पत्ते

कई मेडिकल रिसर्च में ये सामने आ चुका है कि पपीते के पत्ते डेंगू में फायदेमंद होते हैं। पपीते के पत्तों से निकलने वाले जूस में 2 कंपाउंड 1-beta-D-ribofuranosyl-3-ethynyl जिसे टेरिआजोल (ETAR) और 1-beta-Dribofuranosyl-4-ethynyl जिसे इमिडाजोल कहते हैं पाए जाते हैं। ये डेंगू के वायरस को पूरे शरीर में फैलने से रोकते हैं। वहीं डेंगू के मरीज के कम हो रहे प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।

कैसे बनाएं पपीते के पत्ते का जूस

इसके लिए पपीते के हरे और ताजा पत्ते लेकर उन्हें बारीक पीस लें या फिर कूट लें। अब इन पत्तों का अर्क निकाल लें और उसमें थोड़ा सा पानी और नींबू का रस मिलाकर पी लें। आप इसे दिन में 2 बार पी सकते हैं। ध्यान रखें तेजी से रिकवरी के चक्कर में ज्यादा पपीते का रस नहीं पिएंय़ इससे डेंगू से रिकवरी में तेजी आएगी और प्लेटलेट्स काउंड को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

पपीते के पत्तों को उबालकर करें इस्तेमाल

आप चाहें तो पपीते के पत्तों को उबालकर भी इसका रस निकाल सकते हैं। पपीते के पत्तों तब तक पानी में उबालें जब तक इनका रंग न बदल जाए। जब पानी जलकर करीब 1 कप रह जाए तो इसे छान लें और ठंडा होने के बाद इस पानी को थोड़ा-थोड़ा दिन में 2-3 बार पी लें।

वैसे डॉक्टर्स का कहना है कि ज्याा मात्रा में पपीते के पत्तों का जूस या पानी पीने से आपको उल्टी भी हो सकती हैं। ऐसे में ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि उल्टी पपीते के पत्तों के कारण हो रही हैं या फिर बुखार में आपकी स्थिति बिगड़ रही है। इसलिए इस तरह का कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version