Home News 222 रन बनाने के बावजूद इस वजह से हारी टीम इंडिया, सूर्या...

222 रन बनाने के बावजूद इस वजह से हारी टीम इंडिया, सूर्या ने किया खुलासा

0
सूर्या ने किया खुलासा

India vs Australia T20I Series: ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद शतक के दम ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन वापसी की. मैक्सवेल ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. भारतीय टीम हालांकि अभी भी 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.

ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन वापसी कर ली है. सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा. लेकिन मैक्सवेल ने 48 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाकर कंगारू टीम को अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे.

मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा की अंतिम 4 गेंद पर एक छक्का और 3 चौका जड़ा. 5 मैचों की सीरीज में हालांकि भारतीय टीम अभी भी 2-1 से आगे है. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार की बड़ी वजह बताई. सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाना है.

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 2 ओवरों में जीत के लिए 43 रन बनाने थे. सूर्यकुमार यादव ने 19वां ओवर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को दिया. अक्षर ने ओवर में 22 रन खर्च किए. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि हम ग्लेन मैक्सेवल को जल्दी आउट करना चाहते थे. यही हमारी प्लानिंग थी. लेकिन गुवाहाटी में काफी ओस थी. इस कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम विकेट गिरने के बाद भी मैच में बनी हुई थी. ओस के कारण गेंदबाजों को परेशानी हो रही थी.

अक्षर पटेल अनुभवी गेंदबाजी

अक्षर पटेल को पारी का 19वां ओवर देने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अक्षर पहले भी 19वां और 20वां ओवर फेंक चुके हैं. उसके पास अनुभव है. मैं अंतिम ओवरों में अनुभवी गेंदबाज के साथ ही जाना चाहता था, चाहे वह स्पिनर हो या तेज गेंदबाज.

सूर्या ने ओपनर बैटर ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर कहा कि उसने शानदार पारी खेली. मेरे आउट होने के बाद उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया. मैंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी हमेशा कहा है कि ऋतुराज एक विशेष खिलाड़ी है और जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, उसने यह दिखाया भी. हार के बाद भी मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं.

तीसरे टी20 की बात करें, तो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बेहद महंगे साबित हुए. उन्हाेंने 4 ओवर में 17 की इकोनॉमी से 68 रन लुटाए. वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 रन दिए. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक बार फिर छाप छोड़ी और वे 2 विकेट लेने में सफल रहे. ग्लेन मैक्सेवल ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौका और 8 छक्का लगाया.

 Read Also: BCCI ने सुनाया “अंतिम फैसला”, राहुल द्रविड़ ही होंगे टीम इंडिया के नए कोच, फैंस जानकर हुए खुश

Exit mobile version