Flipkart Huge Discounts: आईफोन न एंड्रॉयड, किसी फोन में नहीं है इस तगड़े फोन वाला फीचर, ₹8000 सस्ता , आपको बता दें , अगर आप अपने पुराने फोन से बोर हो गए हैं और कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है.
गूगल का फोन एंड्रॉयड सेगमेंट के लिए एक बेहतरीन फोन माना जाता है. आईफोन की तरह अगर एंड्रॉयड सेगमेंट में प्रीमियम फोन की बात करें तो गूगल पिक्सल पहले नंबर पर होता है. गूगल हर साल अपने फोन की नई सीरीज़ को लॉन्च करता है, और इस साल कंपनी ने पिक्सल 8 सीरीज़ को लॉन्च किया है. ऐसे में अच्छी खबर ये है कि गूगल पिक्सल के नई सीरीज़ को काफी अच्छे ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पिक्सल 8 को 75,999 रुपये के बजाए 67,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की खरीद पर 8000 रुपये की अडिशनल छूट दी जा रही है.
यानी कि अगर आपके पास पुराना फोन अच्छी कंडिशन में है तो आप फोन की खरीद पर 8000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है. इसके अलावा आप कैनरा बैंक, RBL बैंक और वन कार्ड पर भी 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है.
Google Pixel 8 में FHD+ रेज़ोलूशन वाला 6.2-इंच OLED पैनल, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. गूगल पिक्सल 8 में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है, जबकि Pixel 8 Pro में विक्टस 2 ग्लास की लेयर है. दोनों फोन IP68 रेटिंग मिलती है.
Pixel 8 सीरीज़ के दोनों फोन को पावर देने वाला Google का नया Tensor G3 चिप दिया गया है जो टाइटन M2 को-प्रोसेसर के साथ आता है. गूगल का कहना है कि नई चिप ने AI और कैमरा चॉप्स के लिए बेहतर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के लिए GPU, ISP और NPU में सुधार किया है.
Google Pixel 8 के रियर पर 50-मेगापिक्सल का GN2 प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का IMX386 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
सॉफ्टवेयर सपोर्ट में सिक्योरिटी अपडेट, फीचर ड्रॉप और एंड्रॉयड अपडेट शामिल हैं, जिसका मतलब है कि Pixel 8 को एंड्रॉयड 21 तक अपडेट मिलता रहेगा. पावर के लिए पिक्सल 8 में 4575mAh की बैटरी है, जो कि 27W फास्ट चार्जिंग और 18W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैकअप देती है.
Read Also: BCCI ने सुनाया “अंतिम फैसला”, राहुल द्रविड़ ही होंगे टीम इंडिया के नए कोच, फैंस जानकर हुए खुश