नागपुर और दिल्ली में जीत हासिल करने के बाद इंदौर में टीम इंडिया का विजयरथ रुक गया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में टीम इंडिया की फ्लॉप बल्लेबाजी ने ना केवल ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में वापसी का मौका दिया है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल
अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अब तगड़ा झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: टीम इंडिया को हार का लगा तगड़ा झटका,हार की वजह बना ये खतरनाक खिलाड़ी
एक समय इंदौर के मुकाबले से पहले भारत के 4-0 से सीरीज जीतने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बातें चल रही थी, अचानक से इंदौर में मिली हार से अब सारा गणित बदल गया है, होलकर स्टेडियम में 2 दिनों के खेल के बाद ही लगभग ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो चुकी थी, कंगारू टीम को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पहली जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में केवल 76 रनों की दरकार रह गई थी, ऐसे में कोई चमत्कार ही यहां से इस मुकाबले भारत को वापसी दिलवा सकता था.
अश्विन जडेजा ने कोशिश तो भरपूर की लेकिन भारत को हार से नहीं बचा पाए
खेल के तीसरे दिन अश्विन जडेजा ने कोशिश तो भरपूर की लेकिन भारत को हार से नहीं बचा पाए, और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन इस मुकाबले को अपने नाम किया, वही ऑस्ट्रेलिया ने जून महीने में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट भी कटा लिया है, जबकि दूसरी तरफ रोहित ब्रिगेड के लिए अब फाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल बन सकता है.
इसे भी पढ़ें – आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आश्विन की गेंद पर खड़े-खड़े लगाया छक्का, छक्का देख आश्विन के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो
हाल में ही आये नतीजों के बाद टीम इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ना केवल सीरीज जीतने के लिहाज से अहम बन गया है, ब्लकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी टीम इंडिया को अहमदाबाद टेस्ट मैच अपने नाम करने की जरूरत होगी.. लेकिन अगर कहीं इंदौर की कहानी अहमदाबाद में भी जारी रह गई और चौथे टेस्ट मैच में भी नतीजा टीम इंडिया के उलट गया, तब भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की लड़ाई ऑस्ट्रेलिया भारत और श्रीलंका के बीच
आपको बता दें फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की लड़ाई ऑस्ट्रेलिया भारत और श्रीलंका के बीच चल रही है जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पक्का कर लिया है, दूसरी तरफ भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ डब्ल्यूटीपी फाइनल पक्का करने के लिए आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, लेकिन अगर अहमदाबाद के मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया.
इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price : सोना खरीदने वालों की चमकी किस्मत, सिर्फ इतने हजार में खरीदें 10 ग्राम सोना
बॉर्डर गावस्कर सीरीज
बॉर्डर गावस्कर सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुआ, तब वहां श्रीलंका की टीम भी फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार बन जाएगी, हालांकि उन्हें इसके लिए न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टेस्ट मैच जीतकर फाइनल का रास्ता तय करना होगा. जबकि भारत को उस सीरीज में श्रीलंका की हार की दुआ करनी होगी.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: मुंबई इंडियंस के बाद हो गया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान, ये खतरनाक खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी