Friday, April 26, 2024
HomeNewsआस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आश्विन की गेंद पर खड़े-खड़े लगाया छक्का, छक्का देख...

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आश्विन की गेंद पर खड़े-खड़े लगाया छक्का, छक्का देख आश्विन के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

IND vs AUS 3rd test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट टीम इंडिया हार गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को तीसरे दिन 9 विकेट से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी दिन ट्रेविस हेड क्रीज पर टिके रहे और 49 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। हेड के अलावा मार्न लाबुशेन ने 28 रनों का योगदान दिया।


ट्रेविस हेड ने खड़े-खड़े ठोक गगन चूमती छक्का(Travis Head hits the sky for a six)

ट्रेविस हेड ने खेल के तीसरे दिन एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले। इस दौरान उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका। अश्विन टीम के लिए दूसरी पारी में 11 वां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद को अश्विन ने हवा में लहराकर डाला था, जिस पर बल्लेबाज हेड ने खड़े-खड़े लॉन्ग ऑन के ऊपर से कड़क छक्का ठोक दिया। जिस पर दर्शकों ने तालियां पीट दीं।


इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी उमेश यादव ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उड़ाई धज्जियाँ, बना दिया सबसे तगड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतकर जीता इंदौर टेस्ट(Australia won the Indore Test by defeating India)

इंदौर टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली थी। भारत दूसरी पारी में 163 रन ही बना पाया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला था, जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच दिनों का यह टेस्ट मैच ढाई दिन के अंदर ही खत्म हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत हुई तय(Australia’s first win decided)

4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारत ने विजय हासिल की थी। अब आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जाना है। इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दम दिखाया।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने से पहले मिताली राज ने लगाया डांस का तड़का, देखें वीडियो

इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम 

भारत की प्लेइंग इलेवन (11) टीम

  • रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल,
  • चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,
  • श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा,
  • श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल,
  • रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव,
  • मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन (11) टीम

  • उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड,
  • मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c),
  • पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन,
  • एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क,
  • नाथन लियोन, टॉड मर्फी,
  • मैथ्यू कुह्नमैन

इसे भी पढ़ें – Latest Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आया उतार-चाड़व, यहाँ जानिए अपने शहर का ताजा रेट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments