Friday, May 3, 2024
HomeNewsक्या आप जानते हैं? पाकिस्तान में रहने वाले अमीर हिन्दुओं के बारे...

क्या आप जानते हैं? पाकिस्तान में रहने वाले अमीर हिन्दुओं के बारे में अगर नहीं तो, यहाँ देखें लिस्ट

Pakistan Richest Hindu: वैसे तो पाकिस्तान अल्पसंख्यक आबादी पर अत्याचार करने और धर्म परिवर्तन कराने के लिए बदनाम है. ऐसे में आइए यहां के टॉप-6 अमीर हिंदुओं के बारे में जानते हैं.

दीपक पेरवानी :- दीपक पेरवानी (Deepak Perwani) पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू हैं. दीपक एक मशहूर फैशन डिजाइनर होने के साथ ही एक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं. हिंदू सिंधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दीपक की नेटवर्थ करीब 71 करोड़ रुपये है.

नवीन पेरवानी (Naveen Perwani) :- पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर हिंदू दीपक पेरवानी के चचेरे भाई नवीन पेरवानी हैं. इनकी गिनती पाकिस्तान के मशहूर स्नूकर खिलाड़ियों में होती है. नवीन की नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये है.

संगीता :- भले ही पाकिस्तान में फिल्म-टीवी को बहुत ज्यादा अच्छी नजर से नहीं देखा जाता हो, लेकिन इसके बावजूद भी वहां की जानी-मानी कलाकार और निर्देशक संगीता (Pakistani Actress Sangeeta) के अच्छे खासे फैंस हैं. संगीता साल 1969 से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और फिल्मी पर्दे पर उन्हे परवीन रिजवी (Pravin Rizvi) नाम से पहचाना जाता है. उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.

रीता ईश्वर :- पाकिस्तान की रीता ईश्वर (Reeta Ishwar) को यहां की सबसे अमीर महिला राजनेताओं में गिना जाता है. वैसे तो पाकिस्तान में महिलाओं हिंदू महिलाओं की स्थिति दयनीय है. इसके बावजूद रीता साल 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सांसद रही हैं. इनकी नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई है.

डॉ. खाटूमल जीवन :- पाकिस्तान में सबसे बड़े हिंदू समुदाय मेघवार से आने वाले डॉ. खाटूमल जीवन (Khatumal Jeevan) की गिनती वहां के मजबूत नेताओं में होती है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अनुसूचित जाति हिंदू सांसद रहे खाटूमल ने साल 1988 में सिंध विधानसभा का चुनाव लड़ा. ये लगभग हर सरकार का हिस्सा रहे हैं. इनकी नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

राणा चंद्रसिंह :- पाकिस्तान के सिंध प्रांत के दिग्गज नेता राणा चंद्र सिंह (Rana Chandra Singh) के नाम की धाक पाकिस्तान की संसद में भी थी. राणा चंद्र सिंह का निधन 1 अगस्त, 2009 को कराची में हुआ था. एक समय में पाकिस्तान के सबसे पावरफुल हिंदू माने जाने वाले राणा ने साल 1990 में पाकिस्तान हिंदू पार्टी (PHP) की भी स्थापना की थी. निधन के समय उनकी नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपये थी.

 Read Also : 50MP कैमरा, 12GB रैम वाले फोन पर पाइये 12 हजार रुपये का कैशबैक, देखें डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments