Home Viral News क्या आप जानते हैं ? लिफ्ट में लगा शीशा चेहरा देखने के...

क्या आप जानते हैं ? लिफ्ट में लगा शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं, इसलिए होता है , जानकर हैरान हो जाओगे

0
क्या आप जानते हैं ? लिफ्ट में लगा शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं, इसलिए होता है , जानकर हैरान हो जाओगे

Knowledge New Tips: साइंस की तरक्की ने इंसानों के बहुत से काम काफी आसान कर दिए हैं. आज के मॉडर्न लाइफ में लगभग हर चीज टेक्नॉलोजी की वजह से बेहतरी की ओर बढ़ती नजर आती है.

Glass Installed In Lift: साइंस की तरक्की ने इंसानों के बहुत से काम काफी आसान कर दिए हैं. आज के मॉडर्न लाइफ में लगभग हर चीज टेक्नॉलोजी की वजह से बेहतरी की ओर बढ़ती नजर आती है. टेक्नोलॉजी ने दुनियाभर के करोड़ों लोगों के कठिन कामों को आसान किया है. चाहे मोबाइल फोन हो या फिर लैपटॉप, सभी कामों में दुनिया को बदलकर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: कप्तान संजू सैमसन नो बॉल को लेकर हुए आगबबूला, इस खिलाड़ी को खुलेआम बताया मैच की हार का जिम्मेदार

ऐसा ही एक जबरदस्त आविष्कार (Invention) है लिफ्ट. लिफ्ट की मदद से ऊंची से ऊंची बिल्डिंग पर जाने में लोगों को न तो मेहनत करनी पड़ती है और न ही ज्यादा समय बर्बाद करना पड़ता है.

आखिर क्यों लगाए जाते हैं लिफ्ट में शीशे

ऑफिस, मॉल और अन्य ऊंची इमारतों में, लिफ्ट सुविधा उपलब्ध होती है. लिफ्ट का यूज हम सभी डेली की लाइफ में करते रहते हैं. हाल ही में कुछ समय पहले से, लिफ्टों में शीशे भी इंस्टॉल करने शुरू किए गए हैं. आपने भी कई लिफ्टों में शीशे देखे होंगे. यह शीशे आपके चेहरे देखने के लिए नहीं होते, बल्कि इसकी वजह यह है कि इससे लिफ्ट का अंदर का माहौल खुला-खुला नजर आता है और अधिक स्पेस नजर आता है, जिससे लोगों को घुटन जैसी स्थिति नहीं लगती. जिससे लिफ्ट के अंदर रहने वाले लोगों को भी बेहतर लगता है.

लिफ्ट में शीशे लगाए जाने की ये है वजह

जब लोग लिफ्ट का यूज करने लगे तो कई लोगों को लिफ्ट की रफ्तार बहुत तेज महसूस होने लगी है. लोगों की इसकी शिकायत की और फिर तब समझ में आया कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग लिफ्ट की दीवारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिससे उन्हें लिफ्ट की गति तेज लगती है. इस समस्या का समाधान खोजने के लिए, लिफ्ट निर्माता कंपनियों ने लिफ्ट की दीवारों पर शीशे लगाना शुरू किया.

इसे भी पढ़ें – Right time to drink milk : सुबह नहीं इस समय पर दूध पीने से शरीर को मिलेगी पूरी एनर्जी, सेहत को नहीं होगा किसी प्रकार का नुकशान

Exit mobile version