Home Health White Hair Solution New Tips : क्या आपके भी उम्र से पहले...

White Hair Solution New Tips : क्या आपके भी उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं बाल? तो इन सुपरफूड्स बनाएं अपनी रोजना डाइट का हिस्सा, सफ़ेद बाल से मिल जायेगा छुटकारा

0
White Hair Solution New Tips : क्या आपके भी उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं बाल? तो इन सुपरफूड्स बनाएं अपनी रोजना डाइट का हिस्सा, सफ़ेद बाल से मिल जायेगा छुटकारा

White Hair Solution New Tips: क्या आपके भी उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं बाल? आपको बता दें कि, वैसे तो सफेद बालों को दोबारा काले करने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आपको सफेद बालों से डर लगता है तो हमारे पास आपके लिए एक समाधान है. जिसका इस्तेमाल करके आप इस घातक समस्या से समाधान पा सकते हैं तो बिना किसी देरी के जानते है

How To Get White Hairs Black: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान की आदतें का असर बालों की सेहत पर पड़ता है. आज के दौर में तो बच्चों से लेकर युवा तक सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं. वैसे तो सफेद बालों को दोबारा काले करने के कई तरीके हैं, लेकिन अगर आपको सफेद बालों से डर लगता है तो हमारे पास आपके लिए एक समाधान है.

इसे भी पढ़ें – “आप अपनी डाइट में नीचे बताए गए 6 सुपरफूड्स को शामिल करें. इससे आपके बाल लंबे समय तक नेचुरली काले बने रहेंगे.”

1. बादाम(Almond)

बादाम विटामिन ई का एक अच्छा सोर्स हैं, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद कर सकते हैं. विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो बालों के रोम को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है.

2. बेरीज(Berries)

बेरीज एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स हैं, जो बालों के रोम को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं. बेरीज विटामिन सी से भी भरपूर होते हैं, जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. कोलेजन बालों को मजबूत और स्वस्थ रखने में मदद करता है.

3. शकरकंद(Sweet potato)

शकरकंद बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो शरीर में विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है. विटामिन ए बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है और सीबम के उत्पादन को बढ़ावा देता है. इसके अलावा, यह बालों को जल्दी सफेद होने से भी रोकता है.

4. मशरूम(mushroom)

मशरूम को भी डाइट में शामिल करें और सफेद बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा लें. मशरूम में भरपूर मात्रा में कॉपर होता है, जो मेलेनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. इससे बाल जल्दी सफेद नहीं होते हैं.

5. पालक(spinach)

पालक आयरन, विटामिन ए, सी और फोलेट से भरपूर होता है, जो सभी स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं और बालों के झड़ने को रोकते हैं. इसमें सीबम भी होता है, जो बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर है.

इसे भी पढ़ें – RR vs SRH Match Turning Point Time: राजस्थान रॉयल्स ने मैच के बीच कर दी बच्चों जैसी गलती बिना मैच जीते मनाने लगे जीत का जश्न, वहीं पलट गया मैच, देखें वीडियो

Exit mobile version