Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 – किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 1 – स्पेन के लोग सांड से लड़ते हैं.
सवाल 2 – ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है?
जवाब 2 – परछाई पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है.
सवाल 3 – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 3 – काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 4 – किस देश को दुनिया की छत कहा जाता है?
जवाब 4 – तिब्बत को दुनिया की छत कहा जाता है.
सवाल 5 – सबसे ज्यादा अदरक का उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
जवाब 5 – सबसे ज्यादा अदरक का उत्पादन केरल में किया जाता है.
सवाल 6 – पुरानी गंगा किस नदी को कहा जाता है?
जवाब 6 – पुरानी गंगा गोदावरी नदी को कहा जाता है.
सवाल 7 – वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब 7 – अंधेरे को हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख सकते हैं.
सवाल 8 – वो कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
जवाब 8 – बता दें कि वो चीज है सल्फर (Sulfur), जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है.