Home Education General Knowledge Questions : क्या आप जानते हैं? कौन सा ऐसा जीव...

General Knowledge Questions : क्या आप जानते हैं? कौन सा ऐसा जीव है जो नर होते हुए भी एक बार में 2000 बच्चों को जन्म देता है?

0
General Knowledge Questions: Do you know? Which is the creature that, despite being male, gives birth to 2000 children at a time?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 – रोज शाम को आती है, रोज सवेरे चली जाती है, लेकिन नींद नहीं है, फिर भी हमें सुलाती है?

जवाब 1 – इसका जवाब रात है. जो रोज शाम को आती है और सुबह चली जाती है, सबको सुलाती भी है.

सवाल 2 – वो कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
जवाब 2 – सूरजमुखी का फूल सुबह से लेकर शाम तक सूरज को ही देखता रहता है.

सवाल 3 – वो क्या है जो खरीदा काले रंग का जाता है, यूज करते हैं तो लाल हो जाता है, जब फेंकते हैं तो भूरा होता है
जवाब 3 – जब कोयला खरीदा जाता है तो काले रंग का होता है, जब जलता है तो लाल होता है और राख हो जाता है तो भूरे रंग का होता है.

सवाल 4 – वह क्या है जिसे बिना टच किए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?
जवाब 4 – इसका जवाब है वादा. जिसे बिना छुए तोड़ा जा सकता है.

सवाल 5 – वह कौन सा जीव है जो नर होते हुए भी एक बार में 2000 बच्चों को जन्म देता है?
जवाब 5 – समुद्र में पाए जाने वाला सी-हॉर्स एक ऐसा नर जीव है जो बच्चों को जन्म देता है. इस जीव का सिर घोड़े जैसा होता है इसलिए इसे सी-हॉर्स कहा जाता है. सी-हॉर्स एक बार में दो हजार बच्चों को जन्म देता है.

 Read Also: “अकेले दम पर जिता सकता है ट्रॉफी” सेलेक्टर्स भी नहीं कर पायेंगे ड्राप, संजय मांजरेकर इस दिग्ग्गज खिलाड़ी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Exit mobile version